Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ८५

Qur'an Surah Taha Verse 85

अत-तहा [२०]: ८५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ فَاِنَّا قَدْ فَتَنَّا قَوْمَكَ مِنْۢ بَعْدِكَ وَاَضَلَّهُمُ السَّامِرِيُّ (طه : ٢٠)

qāla
قَالَ
He said
फ़रमाया
fa-innā
فَإِنَّا
"But indeed, We
पस बेशक हमने
qad
قَدْ
[verily]
तहक़ीक़
fatannā
فَتَنَّا
We (have) tried
आज़माइश में डाला हमने
qawmaka
قَوْمَكَ
your people
तेरी क़ौम को
min
مِنۢ
after you
तेरे बाद
baʿdika
بَعْدِكَ
after you
तेरे बाद
wa-aḍallahumu
وَأَضَلَّهُمُ
and has led them astray
और भटका दिया उन्हें
l-sāmiriyu
ٱلسَّامِرِىُّ
the Samiri"
सामरी ने

Transliteration:

Qaala fa innaa qad fatannaa qawmaka mim ba'dika wa adallahumus Saamiriyy (QS. Ṭāʾ Hāʾ:85)

English Sahih International:

[Allah] said, "But indeed, We have tried your people after you [departed], and the Samiri has led them astray." (QS. Taha, Ayah ८५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा, 'अच्छा, तो हमने तेरे पीछे तेरी क़ौम के लोगों को आज़माइश में डाल दिया है। और सामरी ने उन्हें पथभ्रष्ट कर डाला।' (अत-तहा, आयत ८५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फ़रमाया तो हमने तुम्हारे (आने के बाद) तुम्हारी क़ौम का इम्तिहान लिया और सामरी ने उनको गुमराह कर छोड़ा

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ने कहाः हमने परीक्षा में डाल दिया तेरी जाति को तेरे (आने के) पश्चात् और कुपथ कर दिया है उन्हें सामरी[1] ने।