Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ८०

Qur'an Surah Taha Verse 80

अत-तहा [२०]: ८० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰبَنِيْٓ اِسْرَاۤءِيْلَ قَدْ اَنْجَيْنٰكُمْ مِّنْ عَدُوِّكُمْ وَوٰعَدْنٰكُمْ جَانِبَ الطُّوْرِ الْاَيْمَنَ وَنَزَّلْنَا عَلَيْكُمُ الْمَنَّ وَالسَّلْوٰى (طه : ٢٠)

yābanī
يَٰبَنِىٓ
O Children of Israel!
ऐ बनी इस्राईल
is'rāīla
إِسْرَٰٓءِيلَ
O Children of Israel!
ऐ बनी इस्राईल
qad
قَدْ
Verily
तहक़ीक़
anjaynākum
أَنجَيْنَٰكُم
We delivered you
निजात दी हमने तुम्हें
min
مِّنْ
from
तुम्हारे दुश्मन से
ʿaduwwikum
عَدُوِّكُمْ
your enemy
तुम्हारे दुश्मन से
wawāʿadnākum
وَوَٰعَدْنَٰكُمْ
and We made a covenant with you
और वादा किया हमने तुमसे
jāniba
جَانِبَ
on (the) side
तूर की दाईं जानिब का
l-ṭūri
ٱلطُّورِ
(of) the Mount
तूर की दाईं जानिब का
l-aymana
ٱلْأَيْمَنَ
the right
तूर की दाईं जानिब का
wanazzalnā
وَنَزَّلْنَا
and We sent down
और उतारा हमने
ʿalaykumu
عَلَيْكُمُ
to you
तुम पर
l-mana
ٱلْمَنَّ
the Manna
मन्न
wal-salwā
وَٱلسَّلْوَىٰ
and the quails
और सलवा

Transliteration:

Yaa Baneee Israaa'eela qad anjainaakum min 'aduw wikum wa wa'adnaakum jaanibat Tooril aimana wa nazzalnaa 'alaikumul Manna was Salwaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:80)

English Sahih International:

O Children of Israel, We delivered you from your enemy, and We made an appointment with you at the right side of the mount, and We sent down to you manna and quails, (QS. Taha, Ayah ८०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईसराईल की सन्तान! हमने तुम्हें तुम्हारे शत्रु से छुटकारा दिया और तुमसे तूर के दाहिने छोर का वादा किया और तुमपर मग्न और सलवा उतारा, (अत-तहा, आयत ८०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ बनी इसराइल हमने तुमको तुम्हारे दुश्मन (के पंजे) से छुड़ाया और तुम से (कोहेतूर) के दाहिने तरफ का वायदा किया और हम ही ने तुम पर मन व सलवा नाज़िल किया

Azizul-Haqq Al-Umary

हे इस्राईल के पुत्रो! हमने तुम्हें मुक्त कर दिया तुम्हारे शत्रु से और वचन दिया तुम्हें तूर पर्वत से दाहिनी[1] ओर का तथा तुमपर उतारा "मन्न" तथा "सल्वा"[2]।