Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ५३

Qur'an Surah Taha Verse 53

अत-तहा [२०]: ५३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

الَّذِيْ جَعَلَ لَكُمُ الْاَرْضَ مَهْدًا وَّسَلَكَ لَكُمْ فِيْهَا سُبُلًا وَّاَنْزَلَ مِنَ السَّمَاۤءِ مَاۤءًۗ فَاَخْرَجْنَا بِهٖٓ اَزْوَاجًا مِّنْ نَّبَاتٍ شَتّٰى (طه : ٢٠)

alladhī
ٱلَّذِى
The One Who
वो जिसने
jaʿala
جَعَلَ
made
बनाया
lakumu
لَكُمُ
for you
तुम्हारे लिए
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन को
mahdan
مَهْدًا
(as) a bed
बिछौना
wasalaka
وَسَلَكَ
and inserted
और उसने जारी किया
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
fīhā
فِيهَا
therein
उसमें
subulan
سُبُلًا
ways
रास्तों को
wa-anzala
وَأَنزَلَ
and sent down
और उसने उतारा
mina
مِنَ
from
आसमान से
l-samāi
ٱلسَّمَآءِ
the sky
आसमान से
māan
مَآءً
water
पानी
fa-akhrajnā
فَأَخْرَجْنَا
then We (have) brought forth
फिर निकालीं हमने
bihi
بِهِۦٓ
with it
साथ उसके
azwājan
أَزْوَٰجًا
pairs
कई अक़साम
min
مِّن
of
पोधौं में से
nabātin
نَّبَاتٍ
plants
पोधौं में से
shattā
شَتَّىٰ
diverse
मुख़्तलिफ़

Transliteration:

Allazee ja'ala lakumul arda mahdanw wa salaka lakum feehaa subulanw wa anzala minas samaaa'i maaa'an fa akhrajnaa biheee azwaajam min nabaatin shatta (QS. Ṭāʾ Hāʾ:53)

English Sahih International:

[It is He] who has made for you the earth as a bed [spread out] and inserted therein for you roadways and sent down from the sky, rain and produced thereby categories of various plants. (QS. Taha, Ayah ५३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

'वही है जिसने तुम्हारे लिए धरती को पालना (बिछौना) बनाया और उसने तुम्हारे लिए रास्ते निकाले और आकाश से पानी उतारा। फिर हमने उसके द्वारा विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे निकाले (अत-तहा, आयत ५३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह वही है जिसने तुम्हारे (फ़ायदे के) वास्ते ज़मीन को बिछौना बनाया और तुम्हारे लिए उसमें राहें निकाली और उसी ने आसमान से पानी बरसाया फिर (खुदा फरमाता है कि) हम ही ने उस पानी के ज़रिए से मुख्तलिफ़ क़िस्मों की घासे निकाली

Azizul-Haqq Al-Umary

जिसने तुम्हारे लिए धरती को बिस्तर बनाया और तुम्हारे चलने के लिए उसमें मार्ग बनाये और तुम्हारे लिए आकाश से जल बरसाया, फिर उसके द्वारा विभिन्न प्रकार की उपज निकाली।