Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ५०

Qur'an Surah Taha Verse 50

अत-तहा [२०]: ५० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ رَبُّنَا الَّذِيْٓ اَعْطٰى كُلَّ شَيْءٍ خَلْقَهٗ ثُمَّ هَدٰى (طه : ٢٠)

qāla
قَالَ
He said
कहा
rabbunā
رَبُّنَا
"Our Lord
हमारा रब
alladhī
ٱلَّذِىٓ
(is) the One Who
वो है जिसने
aʿṭā
أَعْطَىٰ
gave
अता की
kulla
كُلَّ
(to) every
हर चीज़ को
shayin
شَىْءٍ
thing
हर चीज़ को
khalqahu
خَلْقَهُۥ
its form
सूरत उसकी
thumma
ثُمَّ
then
फिर
hadā
هَدَىٰ
He guided (it)"
रहनुमाई की

Transliteration:

Qaala Rabbunal lazeee a'taa kulla shai'in khalqahoo summa hadaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:50)

English Sahih International:

He said, "Our Lord is He who gave each thing its form and then guided [it]." (QS. Taha, Ayah ५०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहा, 'हमारा रब वह है जिसने हर चीज़ को उसकी आकृति दी, फिर तदनुकूव निर्देशन किया।' (अत-तहा, आयत ५०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मूसा ने कहा हमारा परवरदिगार वह है जिसने हर चीज़ को उसके (मुनासिब) सूरत अता फरमाई

Azizul-Haqq Al-Umary

मूसा ने कहाः हमारा पालनहार वह है, जिसने प्रत्येक वस्तु को उसका विशेष रूप प्रदान किया, फिर मार्गदर्शन[1] दिया।