पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ४६
Qur'an Surah Taha Verse 46
अत-तहा [२०]: ४६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ لَا تَخَافَآ اِنَّنِيْ مَعَكُمَآ اَسْمَعُ وَاَرٰى (طه : ٢٠)
- qāla
- قَالَ
- He said
- फ़रमाया
- lā
- لَا
- "(Do) not
- ना तुम दोनों डरो
- takhāfā
- تَخَافَآۖ
- fear
- ना तुम दोनों डरो
- innanī
- إِنَّنِى
- Indeed I Am
- बेशक मैं
- maʿakumā
- مَعَكُمَآ
- with you both;
- साथ हूँ तुम दोनों के
- asmaʿu
- أَسْمَعُ
- I hear
- मैं सुन रहा हूँ
- wa-arā
- وَأَرَىٰ
- and I see
- और मैं देख रहा हूँ
Transliteration:
Qaala laa takhaafaaa innanee ma'akumaa asma'u wa araa(QS. Ṭāʾ Hāʾ:46)
English Sahih International:
[Allah] said, "Fear not. Indeed, I am with you both; I hear and I see. (QS. Taha, Ayah ४६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
कहा, 'डरो नहीं, मै तुम्हारे साथ हूँ। सुनता और देखता हूँ (अत-तहा, आयत ४६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
फ़रमाया तुम डरो नहीं मैं तुम्हारे साथ हूँ (सब कुछ) सुनता और देखता हूँ
Azizul-Haqq Al-Umary
उस (अल्लाह) ने कहाः तुम भय न करो, मैं तुम दोनों के साथ हूँ, सुनता तथा देखता हूँ।