Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ४

Qur'an Surah Taha Verse 4

अत-तहा [२०]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

تَنْزِيْلًا مِّمَّنْ خَلَقَ الْاَرْضَ وَالسَّمٰوٰتِ الْعُلٰى ۗ (طه : ٢٠)

tanzīlan
تَنزِيلًا
A revelation
नाज़िल करदा है
mimman
مِّمَّنْ
from (He) Who
उसकी तरफ़ से जिसने
khalaqa
خَلَقَ
created
पैदा किया
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन
wal-samāwāti
وَٱلسَّمَٰوَٰتِ
and the heavens
और आसमानों को
l-ʿulā
ٱلْعُلَى
[the] high
जो बुलन्द हैं

Transliteration:

Tanzeelam mimman khalaqal arda was samaawaatil 'ulaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:4)

English Sahih International:

A revelation from He who created the earth and highest heavens, (QS. Taha, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

भली-भाँति अवतरित हुआ है उस सत्ता की ओर से, जिसने पैदा किया है धरती और उच्च आकाशों को (अत-तहा, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ये) उस शख्स की तरफ़ से नाज़िल हुआ है जिसने ज़मीन और ऊँचे-ऊँचे आसमानों को पैदा किया

Azizul-Haqq Al-Umary

उतारा जाना उस ओर से है, जिसने उत्पत्ति की है धरती तथा उच्च आकाशों की।