Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत १५

Qur'an Surah Taha Verse 15

अत-तहा [२०]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ السَّاعَةَ اٰتِيَةٌ اَكَادُ اُخْفِيْهَا لِتُجْزٰى كُلُّ نَفْسٍۢ بِمَا تَسْعٰى (طه : ٢٠)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-sāʿata
ٱلسَّاعَةَ
the Hour
क़यामत
ātiyatun
ءَاتِيَةٌ
(will be) coming
आने वाली है
akādu
أَكَادُ
I almost
क़रीब है कि मैं
ukh'fīhā
أُخْفِيهَا
[I] hide it
मैं ख़ुफ़िया रखूँगा उसे
lituj'zā
لِتُجْزَىٰ
that may be recompensed
ताकि बदला दिया जाए
kullu
كُلُّ
every
हर नफ़्स
nafsin
نَفْسٍۭ
soul
हर नफ़्स
bimā
بِمَا
for what
उसका जो
tasʿā
تَسْعَىٰ
it strives
उसने कोशिश की

Transliteration:

Innas Saa'ata aatiyatun akaadu ukhfeehaa litujzaa kullu nafsim bimaa tas'aa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:15)

English Sahih International:

Indeed, the Hour is coming – I almost conceal it – so that every soul may be recompensed according to that for which it strives. (QS. Taha, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही वह (क़ियामत की) घड़ी आनेवाली है - शीघ्र ही उसे लाऊँगा, उसे छिपाए रखता हूँ - ताकि प्रत्येक व्यक्ति जो प्रयास वह करता है, उसका बदला पाए (अत-तहा, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(क्योंकि) क़यामत ज़रूर आने वाली है और मैं उसे लामहौला छिपाए रखूँगा ताकि हर शख्स (उसके ख़ौफ से नेकी करे) और वैसी कोशिश की है उसका उसे बदला दिया जाए

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय प्रलय आने वाली है, मैं उसे गुप्त रखना चाहता हूँ, ताकि प्रतिकार (बदला) दिया जाये, प्रत्येक प्राणी को उसके प्रयास के अनुसार।