Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत १३

Qur'an Surah Taha Verse 13

अत-तहा [२०]: १३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنَا اخْتَرْتُكَ فَاسْتَمِعْ لِمَا يُوْحٰى (طه : ٢٠)

wa-anā
وَأَنَا
And I
और मैं
ikh'tartuka
ٱخْتَرْتُكَ
(have) chosen you
चुन लिया मैंने तुझे
fa-is'tamiʿ
فَٱسْتَمِعْ
so listen
पस ग़ौर से सुनो
limā
لِمَا
to what
उसे जो
yūḥā
يُوحَىٰٓ
is revealed
वही की जाती है

Transliteration:

Wa anakhtartuka fastami' limaa yoohaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:13)

English Sahih International:

And I have chosen you, so listen to what is revealed [to you]. (QS. Taha, Ayah १३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

मैंने तुझे चुन लिया है। अतः सुन, जो कुछ प्रकाशना की जाती है (अत-तहा, आयत १३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मैंने तुमको पैग़म्बरी के वास्ते मुन्तख़िब किया (चुन लिया) है तो जो कुछ तुम्हारी तरफ़ वही की जाती है उसे कान लगा कर सुनो

Azizul-Haqq Al-Umary

और मैंने तुझे चुन[1] लिया है। अतः ध्यान से सुन, जो वह़्यी की जा रही है।