Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ११४

Qur'an Surah Taha Verse 114

अत-तहा [२०]: ११४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَتَعٰلَى اللّٰهُ الْمَلِكُ الْحَقُّۚ وَلَا تَعْجَلْ بِالْقُرْاٰنِ مِنْ قَبْلِ اَنْ يُّقْضٰٓى اِلَيْكَ وَحْيُهٗ ۖوَقُلْ رَّبِّ زِدْنِيْ عِلْمًا (طه : ٢٠)

fataʿālā
فَتَعَٰلَى
So high (above all)
पस बहुत बुलन्द है
l-lahu
ٱللَّهُ
(is) Allah
अल्लाह
l-maliku
ٱلْمَلِكُ
the King
बादशाह
l-ḥaqu
ٱلْحَقُّۗ
the True
हक़ीक़ी
walā
وَلَا
And (do) not
और ना
taʿjal
تَعْجَلْ
hasten
आप जल्दी करें
bil-qur'āni
بِٱلْقُرْءَانِ
with the Quran
साथ क़ुरआन के
min
مِن
before
इससे पहले
qabli
قَبْلِ
before
इससे पहले
an
أَن
[that]
कि
yuq'ḍā
يُقْضَىٰٓ
is completed
पूरी की जाए
ilayka
إِلَيْكَ
to you
तरफ़ आपके
waḥyuhu
وَحْيُهُۥۖ
its revelation
वही उसकी
waqul
وَقُل
and say
और कह दीजिए
rabbi
رَّبِّ
"My Lord!
ऐ मेरे रब
zid'nī
زِدْنِى
Increase me
ज़्यादा कर दे मुझे
ʿil'man
عِلْمًا
(in) knowledge"
इल्म में

Transliteration:

Fata'aalal laahul Malikul Haqq; wa laa ta'jal bil Quraani min qabli ai yuqdaaa ilaika wahyuhoo wa qur Rabbi zidnee 'ilmaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:114)

English Sahih International:

So high [above all] is Allah, the Sovereign, the Truth. And, [O Muhammad], do not hasten with [recitation of] the Quran before its revelation is completed to you, and say, "My Lord, increase me in knowledge." (QS. Taha, Ayah ११४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः सर्वोच्च है अल्लाह, सच्चा सम्राट! क़ुरआन के (फ़ैसले के) सिलसिले में जल्दी न करो, जब तक कि वह पूरा न हो जाए। तेरी ओर उसकी प्रकाशना हो रही है। और कहो, 'मेरे रब, मुझे ज्ञान में अभिवृद्धि प्रदान कर।' (अत-तहा, आयत ११४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

पस (दो जहाँ का) सच्चा बादशाह खुदा बरतर व आला है और (ऐ रसूल) कुरान के (पढ़ने) में उससे पहले कि तुम पर उसकी ''वही'' पूरी कर दी जाए जल्दी न करो और दुआ करो कि ऐ मेरे पालने वाले मेरे इल्म को और ज्यादा फ़रमा

Azizul-Haqq Al-Umary

अतः, उच्च है अल्लाह वास्तविक स्वामी और (हे नबी!) आप शीघ्रता[1] न करें क़ुर्आन के साथ इससे पूर्व कि पूरी कर दी जाये आपकी ओर इसकी वह़्यी (प्रकाशना) तथा प्रार्थना करें कि हे मेरे पालनहार! मुझे अधिक ज्ञान प्रदान कर।