Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत १०५

Qur'an Surah Taha Verse 105

अत-तहा [२०]: १०५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَيَسْـَٔلُوْنَكَ عَنِ الْجِبَالِ فَقُلْ يَنْسِفُهَا رَبِّيْ نَسْفًا ۙ (طه : ٢٠)

wayasalūnaka
وَيَسْـَٔلُونَكَ
And they ask you
और वो सवाल करते हैं आपसे
ʿani
عَنِ
about
पहाड़ों के बारे में
l-jibāli
ٱلْجِبَالِ
the mountains
पहाड़ों के बारे में
faqul
فَقُلْ
so say
तो कह दीजिए
yansifuhā
يَنسِفُهَا
"Will blast them
बिखेर देगा उन्हें
rabbī
رَبِّى
my Lord
मेरा रब
nasfan
نَسْفًا
(into) particles
बिखेर देना

Transliteration:

Wa yas'aloonaka 'anil jibaali faqul yansifuhaa Rabbee nasfaa (QS. Ṭāʾ Hāʾ:105)

English Sahih International:

And they ask you about the mountains, so say, "My Lord will blow them away with a blast. (QS. Taha, Ayah १०५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे तुमसे पर्वतों के विषय में पूछते है। कह दो, 'मेरा रब उन्हें छूल की तरह उड़ा देगा, (अत-तहा, आयत १०५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(और ऐ रसूल) तुम से लोग पहाड़ों के बारे में पूछा करते हैं (कि क़यामत के रोज़ क्या होगा)

Azizul-Haqq Al-Umary

वे आपसे प्रश्न कर रहे हैं पर्वतों के संबन्ध में? आप कह दें कि उड़ा देगा उन्हें मेरा पालनहार चूर-चूर करके।