Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ८९

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 89

अल बकराह [२]: ८९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَمَّا جَاۤءَهُمْ كِتٰبٌ مِّنْ عِنْدِ اللّٰهِ مُصَدِّقٌ لِّمَا مَعَهُمْۙ وَكَانُوْا مِنْ قَبْلُ يَسْتَفْتِحُوْنَ عَلَى الَّذِيْنَ كَفَرُوْاۚ فَلَمَّا جَاۤءَهُمْ مَّا عَرَفُوْا كَفَرُوْا بِهٖ ۖ فَلَعْنَةُ اللّٰهِ عَلَى الْكٰفِرِيْنَ (البقرة : ٢)

walammā
وَلَمَّا
And when
और जब
jāahum
جَآءَهُمْ
came to them
आ गई उनके पास
kitābun
كِتَٰبٌ
a Book
एक किताब
min
مِّنْ
of
पास से
ʿindi
عِندِ
from
पास से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के
muṣaddiqun
مُصَدِّقٌ
confirming
तसदीक़ करने वाली
limā
لِّمَا
what (was)
उसकी जो
maʿahum
مَعَهُمْ
with them
पास है उनके
wakānū
وَكَانُوا۟
though they used to
हालाँकि थे वो
min
مِن
from
इससे क़ब्ल
qablu
قَبْلُ
before
इससे क़ब्ल
yastaftiḥūna
يَسْتَفْتِحُونَ
(that), pray for victory
वो फ़तह माँगते
ʿalā
عَلَى
over
उन पर जिन्होंने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन पर जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
falammā
فَلَمَّا
then when
तो जब
jāahum
جَآءَهُم
came to them
आ गया उनके पास
مَّا
what
जो
ʿarafū
عَرَفُوا۟
they recognized
उन्होंने पहचान लिया
kafarū
كَفَرُوا۟
they disbelieved
उन्होंने कुफ़्र किया
bihi
بِهِۦۚ
in it
साथ उसके
falaʿnatu
فَلَعْنَةُ
So (the) curse
तो लानत है
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
ʿalā
عَلَى
(is) on
काफ़िरों पर
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the disbelievers
काफ़िरों पर

Transliteration:

Wa lammaa jaaa'ahum Kitaabum min 'indil laahi musaddiqul limaa ma'ahum wa kaanoo min qablu yastaftihoona 'alal lazeena kafaroo falammaa jaaa'ahum maa 'arafoo kafaroo bih; fala 'natul laahi 'alal kaafireen (QS. al-Baq̈arah:89)

English Sahih International:

And when there came to them a Book [i.e., the Quran] from Allah confirming that which was with them – although before they used to pray for victory against those who disbelieved – but [then] when there came to them that which they recognized, they disbelieved in it; so the curse of Allah will be upon the disbelievers. (QS. Al-Baqarah, Ayah ८९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उनके पास एक किताब अल्लाह की ओर से आई है जो उसकी पुष्टि करती है जो उनके पास मौजूद है - और इससे पहले तो वे न माननेवाले लोगों पर विजय पाने के इच्छुक रहे है - फिर जब वह चीज़ उनके पास आ गई जिसे वे पहचान भी गए हैं, तो उसका इनकार कर बैठे; तो अल्लाह की फिटकार इनकार करने वालों पर! (अल बकराह, आयत ८९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब उनके पास खुदा की तरफ़ से किताब (कुरान आई और वह उस किताब तौरेत) की जो उन के पास तसदीक़ भी करती है। और उससे पहले (इसकी उम्मीद पर) काफ़िरों पर फतेहयाब होने की दुआएँ माँगते थे पस जब उनके पास वह चीज़ जिसे पहचानते थे आ गई तो लगे इन्कार करने पस काफ़िरों पर खुदा की लानत है

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब उनके पास अल्लाह की ओर से एक पुस्तक (क़ुर्आन) आ गयी, जो उनके साथ की पुस्तक का प्रमाणकारी है, जबकि इससे पूर्व वे स्वयं काफ़िरों पर विजय की प्रार्थना कर रहे थे, तो जब उनके पास वह चीज़ आ गयी, जिसे वे पहचान भी गये, फिर भी उसका इन्कार कर[1] दिया, तो काफ़िरों पर अल्लाह की धिक्कार है।