Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ७०

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 70

अल बकराह [२]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوا ادْعُ لَنَا رَبَّكَ يُبَيِّنْ لَّنَا مَا هِيَۙ اِنَّ الْبَقَرَ تَشٰبَهَ عَلَيْنَاۗ وَاِنَّآ اِنْ شَاۤءَ اللّٰهُ لَمُهْتَدُوْنَ (البقرة : ٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
ud'ʿu
ٱدْعُ
"Pray
दुआ करो
lanā
لَنَا
for us
हमारे लिए
rabbaka
رَبَّكَ
(to) your Lord
अपने रब से
yubayyin
يُبَيِّن
to make clear
वो वाज़ेह कर दे
lanā
لَّنَا
to us
हमारे लिए
مَا
what
कैसी हो
hiya
هِىَ
it (is)
वो
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-baqara
ٱلْبَقَرَ
[the] cows
गाय
tashābaha
تَشَٰبَهَ
look alike
मुश्तबा हो गई है
ʿalaynā
عَلَيْنَا
to us
हम पर
wa-innā
وَإِنَّآ
And indeed we
और बेशक हम
in
إِن
if
अगर
shāa
شَآءَ
wills
चाहा
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
lamuh'tadūna
لَمُهْتَدُونَ
(will) surely be those who are guided"
अलबत्ता राह पा लेने वाले हैं

Transliteration:

Qaalud-'u lanaa rabbaka yubaiyil lanaa maa hiya innal baqara tashaabaha 'alainaa wa innaaa in shaaa'al laahu lamuhtadoon (QS. al-Baq̈arah:70)

English Sahih International:

They said, "Call upon your Lord to make clear to us what it is. Indeed, [all] cows look alike to us. And indeed we, if Allah wills, will be guided." (QS. Al-Baqarah, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बोले, 'हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हमें बता दे कि वह कौन-सी है, गायों का निर्धारण हमारे लिए संदिग्ध हो रहा है। यदि अल्लाह ने चाहा तो हम अवश्य। पता लगा लेंगे।' (अल बकराह, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तब कहने लगे कि तुम अपने खुदा से दुआ करो कि हमें ज़रा ये तो बता दे कि वह (गाय) और कैसी हो (वह) गाय तो और गायों में मिल जुल गई और खुदा ने चाहा तो हम ज़रूर (उसका) पता लगा लेगे

Azizul-Haqq Al-Umary

वे बोले कि अपने पालनहार से हमारे लिए निवेदन करो कि हमें बताये कि वह किस प्रकार की हो? वास्तव में, हम गाय के बारे में दुविधा में पड़ गये हैं और यदि अल्लाह ने चाहा तो हम (उस गाय का) पता लगा लेंगे।