Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ६९

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 69

अल बकराह [२]: ६९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوا ادْعُ لَنَا رَبَّكَ يُبَيِّنْ لَّنَا مَا لَوْنُهَا ۗ قَالَ اِنَّهٗ يَقُوْلُ اِنَّهَا بَقَرَةٌ صَفْرَاۤءُ فَاقِعٌ لَّوْنُهَا تَسُرُّ النّٰظِرِيْنَ (البقرة : ٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
ud'ʿu
ٱدْعُ
"Pray
दुआ करो
lanā
لَنَا
for us
हमारे लिए
rabbaka
رَبَّكَ
(to) your Lord
अपने रब से
yubayyin
يُبَيِّن
to make clear
वो वाज़ेह कर दे
lanā
لَّنَا
to us
हमारे लिए
مَا
what
कैसा हो
lawnuhā
لَوْنُهَاۚ
(is) its color"
रंग उसका
qāla
قَالَ
He said
कहा
innahu
إِنَّهُۥ
"Indeed He
बेशक वो
yaqūlu
يَقُولُ
says
वो फ़रमाता है
innahā
إِنَّهَا
[Indeed] it is
बेशक वो
baqaratun
بَقَرَةٌ
a cow
गाय हो
ṣafrāu
صَفْرَآءُ
yellow
ज़र्द रंग की
fāqiʿun
فَاقِعٌ
bright
ख़ूब गहरा हो
lawnuhā
لَّوْنُهَا
(in) its color
रंग उसका
tasurru
تَسُرُّ
pleasing
ख़ुश करती हो
l-nāẓirīna
ٱلنَّٰظِرِينَ
(to) those who see (it)
देखने वालों को

Transliteration:

Qaalud-'u lanaa rabaaka yubaiyil lanaa maa lawnuhaa; qaala innahoo yaqoolu innahaa baqaratun safraaa'u faqi'ul lawnuhaa tasurrunnaazireen (QS. al-Baq̈arah:69)

English Sahih International:

They said, "Call upon your Lord to show us what is her color." He said, "He says, 'It is a yellow cow, bright in color – pleasing to the observers.'" (QS. Al-Baqarah, Ayah ६९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहने लगे, 'हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हमें बता दे कि उसका रंग कैसा है?' कहा, 'वह कहता है कि वह गाय सुनहरी है, गहरे चटकीले रंग की कि देखनेवालों को प्रसन्न कर देती है।' (अल बकराह, आयत ६९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह कहने लगे (वाह) तुम अपने खुदा से दुआ करो कि हमें ये बता दे कि उसका रंग आख़िर क्या हो मूसा ने कहा बेशक खुदा फरमाता है कि वह गाय खूब गहरे ज़र्द रंग की हो देखने वाले उसे देखकर खुश हो जाए

Azizul-Haqq Al-Umary

वे बोले कि अपने पालनहार से हमारे लिए निवेदन करो कि हमें उसका रंग बता दे। (मूसा ने) कहाः वह कहता है कि पीले गहरे रंग की गाय हो, जो देखने वालों को प्रसन्न कर दे।