Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ६८

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 68

अल बकराह [२]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوا ادْعُ لَنَا رَبَّكَ يُبَيِّنْ لَّنَا مَا هِيَ ۗ قَالَ اِنَّهٗ يَقُوْلُ اِنَّهَا بَقَرَةٌ لَّا فَارِضٌ وَّلَا بِكْرٌۗ عَوَانٌۢ بَيْنَ ذٰلِكَ ۗ فَافْعَلُوْا مَا تُؤْمَرُوْنَ (البقرة : ٢)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
ud'ʿu
ٱدْعُ
"Pray
दुआ करो
lanā
لَنَا
for us
हमारे लिए
rabbaka
رَبَّكَ
(to) your Lord
अपने रब से
yubayyin
يُبَيِّن
to make clear
वो वाज़ेह कर दे
lanā
لَّنَا
to us
हमारे लिए
مَا
what
कैसी हो
hiya
هِىَۚ
it (is)"
वो
qāla
قَالَ
He said
कहा
innahu
إِنَّهُۥ
"Indeed He
बेशक वो
yaqūlu
يَقُولُ
says
वो फ़रमाता है
innahā
إِنَّهَا
"[Indeed] it
बेशक वो
baqaratun
بَقَرَةٌ
(is) a cow
गाय
لَّا
not
ना बूढ़ी हो
fāriḍun
فَارِضٌ
old
ना बूढ़ी हो
walā
وَلَا
and not
और ना
bik'run
بِكْرٌ
young
छोटी
ʿawānun
عَوَانٌۢ
middle aged
औसत उम्र की हो
bayna
بَيْنَ
between
दर्मियान
dhālika
ذَٰلِكَۖ
that"
इसके
fa-if'ʿalū
فَٱفْعَلُوا۟
so do
तो करो
مَا
what
जो
tu'marūna
تُؤْمَرُونَ
you are commanded"
तुम हुक्म दिए जाते हो

Transliteration:

Qaalud-'u lanaa rabbaka yubaiyil lanaa maa hee; qaala innahoo yaqoolu innahaa baqaratul laa faaridunw wa laa bikrun 'awaanum baina zaalika faf'aloo maa tu'maroon (QS. al-Baq̈arah:68)

English Sahih International:

They said, "Call upon your Lord to make clear to us what it is." [Moses] said, "[Allah] says, 'It is a cow which is neither old nor virgin, but median between that,' so do what you are commanded." (QS. Al-Baqarah, Ayah ६८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बोले, 'हमारे लिए अपने रब से निवेदन करो कि वह हम पर स्पष्टा कर दे कि वह गाय कौन-सी है?' उसने कहा, 'वह कहता है कि वह ऐसी गाय है जो न बूढ़ी है, न बछिया, इनके बीच की रास है; तो जो तुम्हें हुक्म दिया जा रहा है, करो।' (अल बकराह, आयत ६८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(तब वह लोग कहने लगे कि (अच्छा) तुम अपने खुदा से दुआ करो कि हमें बता दे कि वह गाय कैसी हो मूसा ने कहा बेशक खुदा ने फरमाता है कि वह गाय न तो बहुत बूढ़ी हो और न बछिया बल्कि उनमें से औसत दरजे की हो, ग़रज़ जो तुमको हुक्म दिया गया उसको बजा लाओ

Azizul-Haqq Al-Umary

वह बोले कि अपने पालनहार से हमारे लिए निवेदन करो कि हमें बता दे कि वह गाय कैसी हो? (मूसा ने) कहाः वह (अर्थातःअल्लाह) कहता है कि वह न बूढ़ी हो और न बछिया हो, इसके बीच आयु की हो। अतः जो आदेश तुम्हें दिया जा रहा है, उसे पूरा करो।