Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ६६

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 66

अल बकराह [२]: ६६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَجَعَلْنٰهَا نَكَالًا لِّمَا بَيْنَ يَدَيْهَا وَمَا خَلْفَهَا وَمَوْعِظَةً لِّلْمُتَّقِيْنَ (البقرة : ٢)

fajaʿalnāhā
فَجَعَلْنَٰهَا
So We made it
तो बना दिया हमने इस (वाक़्ये) को
nakālan
نَكَٰلًا
a deterrent punishment
इबरत
limā
لِّمَا
for those
उनके लिए जो
bayna
بَيْنَ
(in) front
सामने थे उनके
yadayhā
يَدَيْهَا
(of) them
सामने थे उनके
wamā
وَمَا
and those
और जो
khalfahā
خَلْفَهَا
after them
पीछे (बाद) होंगे उनके
wamawʿiẓatan
وَمَوْعِظَةً
and an admonition
और नसीहत
lil'muttaqīna
لِّلْمُتَّقِينَ
for those who fear (Allah)
मुत्तक़ी लोगों के लिए

Transliteration:

Faja'alnaahaa nakaalal limaa baina yadihaa wa maa khalfahaa wa maw'izatal lilmuttaqeen (QS. al-Baq̈arah:66)

English Sahih International:

And We made it a deterrent punishment for those who were present and those who succeeded [them] and a lesson for those who fear Allah. (QS. Al-Baqarah, Ayah ६६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर हमने इसे सामनेवालों और बाद के लोगों के लिए शिक्षा-सामग्री और डर रखनेवालों के लिए नसीहत बनाकर छोड़ा (अल बकराह, आयत ६६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

पस हमने इस वाक़ये से उन लोगों के वास्ते जिन के सामने हुआ था और जो उसके बाद आनेवाले थे अज़ाब क़रार दिया, और परहेज़गारों के लिए नसीहत

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने उसे, उस समय के तथा बाद के लोगों के लिए चेतावनी और अल्लाह से डरने वालों के लिए शिक्षा बना दिया।