Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ४४

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 44

अल बकराह [२]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ اَتَأْمُرُوْنَ النَّاسَ بِالْبِرِّ وَتَنْسَوْنَ اَنْفُسَكُمْ وَاَنْتُمْ تَتْلُوْنَ الْكِتٰبَ ۗ اَفَلَا تَعْقِلُوْنَ (البقرة : ٢)

atamurūna
أَتَأْمُرُونَ
Do you order
क्या तुम हुक्म देते हो
l-nāsa
ٱلنَّاسَ
[the] people
लोगों को
bil-biri
بِٱلْبِرِّ
[the] righteousness
नेकी का
watansawna
وَتَنسَوْنَ
and you forget
और तुम भूल जाते हो
anfusakum
أَنفُسَكُمْ
yourselves
अपने नफ़्सों को
wa-antum
وَأَنتُمْ
while you
हालाँकि तुम
tatlūna
تَتْلُونَ
[you] recite
तुम तिलावत करते हो
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَۚ
the Book?
किताब की
afalā
أَفَلَا
Then will not
क्या फिर नहीं
taʿqilūna
تَعْقِلُونَ
you use reason?
तुम अक़्ल से काम लेते

Transliteration:

Ataamuroonan naasa bilbirri wa tansawna anfusakum wa antum tatloonal Kitaab; afalaa ta'qiloon (QS. al-Baq̈arah:44)

English Sahih International:

Do you order righteousness of the people and forget yourselves while you recite the Scripture? Then will you not reason? (QS. Al-Baqarah, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या तुम लोगों को तो नेकी और एहसान का उपदेश देते हो और अपने आपको भूल जाते हो, हालाँकि तुम किताब भी पढ़ते हो? फिर क्या तुम बुद्धि से काम नहीं लेते? (अल बकराह, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और तुम लोगों से नेकी करने को कहते हो और अपनी ख़बर नहीं लेते हालाँकि तुम किताबे खुदा को (बराबर) रटा करते हो तो तुम क्या इतना भी नहीं समझते

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुम, लोगों को सदाचार का आदेश देते हो और अपने-आपको भूल जाते हो? जबकि तुम पुस्तक (तौरात) का अध्ययन करते हो! क्या तुम समझ नहीं रखते?[1]