Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ३८

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 38

अल बकराह [२]: ३८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْنَا اهْبِطُوْا مِنْهَا جَمِيْعًا ۚ فَاِمَّا يَأْتِيَنَّكُمْ مِّنِّيْ هُدًى فَمَنْ تَبِعَ هُدَايَ فَلَا خَوْفٌ عَلَيْهِمْ وَلَا هُمْ يَحْزَنُوْنَ (البقرة : ٢)

qul'nā
قُلْنَا
We said
कहा हमने
ih'biṭū
ٱهْبِطُوا۟
"Go down
उतर जाओ
min'hā
مِنْهَا
from it
इससे
jamīʿan
جَمِيعًاۖ
all (of you)
सब के सब
fa-immā
فَإِمَّا
and when
फिर अगर
yatiyannakum
يَأْتِيَنَّكُم
comes to you
आए तुम्हारे पास
minnī
مِّنِّى
from Me
मेरी तरफ़ से
hudan
هُدًى
Guidance
कोई हिदायत
faman
فَمَن
then whoever
तो जिसने
tabiʿa
تَبِعَ
follows
पैरवी की
hudāya
هُدَاىَ
My Guidance
मेरी हिदायत की
falā
فَلَا
[then] no
तो ना
khawfun
خَوْفٌ
fear
कोई ख़ौफ़ होगा
ʿalayhim
عَلَيْهِمْ
(will be) on them
उन पर
walā
وَلَا
and not
और ना
hum
هُمْ
they
वो
yaḥzanūna
يَحْزَنُونَ
will grieve
वो ग़मगीन होंगे

Transliteration:

Qulnah bitoo minhaa jamee 'an fa immaa yaatiyannakum minnee hudan faman tabi'a hudaaya falaa khawfun 'alaihim wa laa hum yahza noon (QS. al-Baq̈arah:38)

English Sahih International:

We said, "Go down from it, all of you. And when guidance comes to you from Me, whoever follows My guidance – there will be no fear concerning them, nor will they grieve. (QS. Al-Baqarah, Ayah ३८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने कहा, 'तुम सब यहाँ से उतरो, फिर यदि तुम्हारे पास मेरी ओर से कोई मार्गदर्शन पहुँचे तो जिस किसी ने मेरे मार्गदर्शन का अनुसरण किया, तो ऐसे लोगों को न तो कोई भय होगा और न वे शोकाकुल होंगे।' (अल बकराह, आयत ३८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(और जब आदम को) ये हुक्म दिया था कि यहाँ से उतर पड़ो (तो भी कह दिया था कि) अगर तुम्हारे पास मेरी तरफ़ से हिदायत आए तो (उसकी पैरवी करना क्योंकि) जो लोग मेरी हिदायत पर चलेंगे उन पर (क़यामत) में न कोई ख़ौफ होगा

Azizul-Haqq Al-Umary

हमने कहाः इससे सब उतरो, फिर यदि तुम्हारे पास मेरा मार्गदर्शन आये, तो जो मेरे मार्गदर्शन का अनुसरण करेंगे, उनके लिए कोई डर नहीं होगा और न वे उदासीन होंगे।