Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ३७

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 37

अल बकराह [२]: ३७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَتَلَقّٰٓى اٰدَمُ مِنْ رَّبِّهٖ كَلِمٰتٍ فَتَابَ عَلَيْهِ ۗ اِنَّهٗ هُوَ التَّوَّابُ الرَّحِيْمُ (البقرة : ٢)

fatalaqqā
فَتَلَقَّىٰٓ
Then received
पस सीख लिए
ādamu
ءَادَمُ
Adam
आदम ने
min
مِن
from
अपने रब से
rabbihi
رَّبِّهِۦ
his Lord
अपने रब से
kalimātin
كَلِمَٰتٍ
words
चंद कलिमात
fatāba
فَتَابَ
So (his Lord) turned
फिर वो मेहरबान हुआ
ʿalayhi
عَلَيْهِۚ
towards him
उस पर
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed He!
बेशक वो
huwa
هُوَ
He
वो ही है
l-tawābu
ٱلتَّوَّابُ
(is) the Oft-returning (to mercy)
बहुत तौबा क़ुबूल करने वाला
l-raḥīmu
ٱلرَّحِيمُ
the Most Merciful
निहायत रहम करने वाला

Transliteration:

Fatalaqqaaa Aadamu mir Rabbihee Kalimaatin fataaba 'alayh; innahoo Huwat Tawwaabur Raheem (QS. al-Baq̈arah:37)

English Sahih International:

Then Adam received from his Lord [some] words, and He accepted his repentance. Indeed, it is He who is the Accepting of Repentance, the Merciful. (QS. Al-Baqarah, Ayah ३७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर आदम ने अपने रब से कुछ शब्द पा लिए, तो अल्लाह ने उसकी तौबा क़बूल कर ली; निस्संदेह वही तौबा क़बूल करने वाला, अत्यन्त दयावान है (अल बकराह, आयत ३७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर आदम ने अपने परवरदिगार से (माज़रत के चन्द अल्फाज़) सीखे पस खुदा ने उन अल्फाज़ की बरकत से आदम की तौबा कुबूल कर ली बेशक वह बड़ा माफ़ करने वाला मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर आदम ने अपने पालनहार से कुछ शब्द सीखे, तो उसने उसे क्षमा कर दिया। वह बड़ा क्षमी दयावान्[1] है।