Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २७९

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 279

अल बकराह [२]: २७९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاِنْ لَّمْ تَفْعَلُوْا فَأْذَنُوْا بِحَرْبٍ مِّنَ اللّٰهِ وَرَسُوْلِهٖۚ وَاِنْ تُبْتُمْ فَلَكُمْ رُءُوْسُ اَمْوَالِكُمْۚ لَا تَظْلِمُوْنَ وَلَا تُظْلَمُوْنَ (البقرة : ٢)

fa-in
فَإِن
And if
फिर अगर
lam
لَّمْ
not
ना
tafʿalū
تَفْعَلُوا۟
you do
तुम करो
fadhanū
فَأْذَنُوا۟
then be informed
तो ऐलान सुन लो
biḥarbin
بِحَرْبٍ
of a war
जंग का
mina
مِّنَ
from
अल्लाह से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह से
warasūlihi
وَرَسُولِهِۦۖ
and His Messenger
और उसके रसूल से
wa-in
وَإِن
And if
और अगर
tub'tum
تُبْتُمْ
you repent
तौबा कर लो तुम
falakum
فَلَكُمْ
then for you
तो तुम्हारे लिए है
ruūsu
رُءُوسُ
(is)
असल
amwālikum
أَمْوَٰلِكُمْ
your capital
तुम्हारे मालों का
لَا
(do) not
ना तुम ज़ुल्म करोगे
taẓlimūna
تَظْلِمُونَ
wrong
ना तुम ज़ुल्म करोगे
walā
وَلَا
and not
और ना
tuẓ'lamūna
تُظْلَمُونَ
you will be wronged
तुम ज़ुल्म किए जाओगे

Transliteration:

Fail lam taf'aloo faazanoo biharbim minal laahi wa Rasoolihee wa in tubtum falakum ru'oosu amwaalikum laa tazlimoona wa laa tuzlamoon (QS. al-Baq̈arah:279)

English Sahih International:

And if you do not, then be informed of a war [against you] from Allah and His Messenger. But if you repent, you may have your principal – [thus] you do no wrong, nor are you wronged. (QS. Al-Baqarah, Ayah २७९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर यदि तुमने ऐसा न किया तो अल्लाह और उसके रसूल से युद्ध के लिए ख़बरदार हो जाओ। और यदि तौबा कर लो तो अपना मूलधन लेने का तुम्हें अधिकार है। न तुम अन्याय करो और न तुम्हारे साथ अन्याय किया जाए (अल बकराह, आयत २७९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर तुमने ऐसा न किया तो ख़ुदा और उसके रसूल से लड़ने के लिये तैयार रहो और अगर तुमने तौबा की है तो तुम्हारे लिए तुम्हारा असल माल है न तुम किसी का ज़बरदस्ती नुकसान करो न तुम पर ज़बरदस्ती की जाएगी

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि तुमने ऐसा नहीं किया, तो अल्लाह तथा उसके रसूल से युध्द के लिए तैयार हो जाओ और यदि तुम तौबा (क्षमा याचना) कर लो, तो तुम्हारे लिए तुम्हारा मूलधन है। न तुम अत्याचार करो[1], न तुमपर अत्याचार किया जाये।