पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २७१
Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 271
अल बकराह [२]: २७१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
اِنْ تُبْدُوا الصَّدَقٰتِ فَنِعِمَّا هِيَۚ وَاِنْ تُخْفُوْهَا وَتُؤْتُوْهَا الْفُقَرَاۤءَ فَهُوَ خَيْرٌ لَّكُمْ ۗ وَيُكَفِّرُ عَنْكُمْ مِّنْ سَيِّاٰتِكُمْ ۗ وَاللّٰهُ بِمَا تَعْمَلُوْنَ خَبِيْرٌ (البقرة : ٢)
- in
- إِن
- If
- अगर
- tub'dū
- تُبْدُوا۟
- you disclose
- तुम ज़ाहिर करो
- l-ṣadaqāti
- ٱلصَّدَقَٰتِ
- the charities
- सदक़ात
- faniʿimmā
- فَنِعِمَّا
- then well
- तो क्या ही अच्छा है
- hiya
- هِىَۖ
- it (is)
- वो
- wa-in
- وَإِن
- But if
- और अगर
- tukh'fūhā
- تُخْفُوهَا
- you keep it secret
- तुम छुपाओ उन्हें
- watu'tūhā
- وَتُؤْتُوهَا
- and give it
- और तुम दो उन्हें
- l-fuqarāa
- ٱلْفُقَرَآءَ
- (to) the poor
- फुक़रा को
- fahuwa
- فَهُوَ
- then it
- तो वो
- khayrun
- خَيْرٌ
- (is) better
- बेहतर है
- lakum
- لَّكُمْۚ
- for you
- तुम्हारे लिए
- wayukaffiru
- وَيُكَفِّرُ
- And He will remove
- और वो दूर कर देगा
- ʿankum
- عَنكُم
- from you
- तुम से
- min
- مِّن
- [of]
- तुम्हारी बुराईयों को
- sayyiātikum
- سَيِّـَٔاتِكُمْۗ
- your evil deeds
- तुम्हारी बुराईयों को
- wal-lahu
- وَٱللَّهُ
- And Allah
- और अल्लाह
- bimā
- بِمَا
- with what
- उससे जो
- taʿmalūna
- تَعْمَلُونَ
- you do
- तुम अमल करते हो
- khabīrun
- خَبِيرٌ
- (is) All-Aware
- ख़ूब बाख़बर है
Transliteration:
In tubdus sadaqaati fani'immaa hiya wa in tukhfoohaa wa tu'toohal fuqaraaa'a fahuwa khayrul lakum; wa yukaffiru 'ankum min saiyi aatikum; wallaahu bimaa ta'maloona Khabeer(QS. al-Baq̈arah:271)
English Sahih International:
If you disclose your charitable expenditures, they are good; but if you conceal them and give them to the poor, it is better for you, and He will remove from you some of your misdeeds [thereby]. And Allah, of what you do, is [fully] Aware. (QS. Al-Baqarah, Ayah २७१)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
यदि तुम खुले रूप मे सदक़े दो तो यह भी अच्छा है और यदि उनको छिपाकर मुहताजों को दो तो यह तुम्हारे लिए अधिक अच्छा है। और यह तुम्हारे कितने ही गुनाहों को मिटा देगा। और अल्लाह को उसकी पूरी ख़बर है, जो कुछ तुम करते हो (अल बकराह, आयत २७१)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
अगर ख़ैरात को ज़ाहिर में दो तो यह (ज़ाहिर करके देना) भी अच्छा है और अगर उसको छिपाओ और हाजतमन्दों को दो तो ये छिपा कर देना तुम्हारे हक़ में ज्यादा बेहतर है और ऐसे देने को ख़ुदा तुम्हारे गुनाहों का कफ्फ़ारा कर देगा और जो कुछ तुम करते हो ख़ुदा उससे ख़बरदार है
Azizul-Haqq Al-Umary
यदि तुम खुले दान करो, तो वह भी अच्छा है तथा यदी छुपाकर करो और कंगालों को दो, तो वह तुम्हारे लिए अधिक अच्छा[1] है। ये तुमसे तुम्हारे पापों को दूर कर देगा तथा तुम जो कुछ कर रहे हो, उससे अल्लाह सूचित है।