Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २६४

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 264

अल बकराह [२]: २६४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لَا تُبْطِلُوْا صَدَقٰتِكُمْ بِالْمَنِّ وَالْاَذٰىۙ كَالَّذِيْ يُنْفِقُ مَالَهٗ رِئَاۤءَ النَّاسِ وَلَا يُؤْمِنُ بِاللّٰهِ وَالْيَوْمِ الْاٰخِرِۗ فَمَثَلُهٗ كَمَثَلِ صَفْوَانٍ عَلَيْهِ تُرَابٌ فَاَصَابَهٗ وَابِلٌ فَتَرَكَهٗ صَلْدًا ۗ لَا يَقْدِرُوْنَ عَلٰى شَيْءٍ مِّمَّا كَسَبُوْا ۗ وَاللّٰهُ لَا يَهْدِى الْقَوْمَ الْكٰفِرِيْنَ (البقرة : ٢)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe[d]!
ईमान लाए हो
لَا
(Do) not
ना तुम ज़ाया करो
tub'ṭilū
تُبْطِلُوا۟
render in vain
ना तुम ज़ाया करो
ṣadaqātikum
صَدَقَٰتِكُم
your charities
अपने सदक़ात को
bil-mani
بِٱلْمَنِّ
with reminders (of it)
साथ एहसान
wal-adhā
وَٱلْأَذَىٰ
or [the] hurt
और अज़ियत के
ka-alladhī
كَٱلَّذِى
like the one who
उसकी तरह जो
yunfiqu
يُنفِقُ
spends
ख़र्च करता है
mālahu
مَالَهُۥ
his wealth
माल अपना
riāa
رِئَآءَ
(to) be seen
दिखाने के लिए
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
(by) the people
लोगों को
walā
وَلَا
and (does) not
और नहीं
yu'minu
يُؤْمِنُ
believe
वो ईमान लाता
bil-lahi
بِٱللَّهِ
in Allah
अल्लाह पर
wal-yawmi
وَٱلْيَوْمِ
and the Day
और आख़िरी दिन पर
l-ākhiri
ٱلْءَاخِرِۖ
[the] Last
और आख़िरी दिन पर
famathaluhu
فَمَثَلُهُۥ
Then his example
तो मिसाल उसकी
kamathali
كَمَثَلِ
(is) like
मानिन्द मिसाल
ṣafwānin
صَفْوَانٍ
(that of a) smooth rock
चिकने पत्थर के है
ʿalayhi
عَلَيْهِ
upon it
जिस पर
turābun
تُرَابٌ
(is) dust
मिट्टी हो
fa-aṣābahu
فَأَصَابَهُۥ
then fell on it
तो पहुँचे उसे
wābilun
وَابِلٌ
heavy rain
तेज़ बारिश
fatarakahu
فَتَرَكَهُۥ
then left it
तो वो छोड़ दे उसे
ṣaldan
صَلْدًاۖ
bare
साफ़ चट्टान
لَّا
Not
नहीं वो क़ुदरत रखते होंगे
yaqdirūna
يَقْدِرُونَ
they have control
नहीं वो क़ुदरत रखते होंगे
ʿalā
عَلَىٰ
on
किसी चीज़ पर
shayin
شَىْءٍ
anything
किसी चीज़ पर
mimmā
مِّمَّا
of what
उसमें से जो
kasabū
كَسَبُوا۟ۗ
they (have) earned
उन्होंने कमाई की
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
لَا
(does) not
नहीं वो हिदायत देता
yahdī
يَهْدِى
guide
नहीं वो हिदायत देता
l-qawma
ٱلْقَوْمَ
the people
उन लोगों को
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
[the] disbelieving
जो काफ़िर हैं

Transliteration:

Yaaa ayyuhal lazeena aamanoo laa tubtiloo sadaqaatikum bilmanni wal azaa kallazee yunfiqu maalahoo ri'aaa'an naasi wa laa yu'minu billaahi wal yawmil aakhiri famasaluhoo kamasali safwaanin 'alaihi turaabun fa asaabahoo waabilun fatara kahoo saldaa; laa yaqdiroona 'alaa shai'im mimmaa kasaboo; wallaahu laa yahdil qawmal kaafireen (QS. al-Baq̈arah:264)

English Sahih International:

O you who have believed, do not invalidate your charities with reminders [of it] or injury as does one who spends his wealth [only] to be seen by the people and does not believe in Allah and the Last Day. His example is like that of a [large] smooth stone upon which is dust and is hit by a downpour that leaves it bare. They are unable [to keep] anything of what they have earned. And Allah does not guide the disbelieving people. (QS. Al-Baqarah, Ayah २६४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमानवालो! अपने सदक़ो को एहसान जताकर और दुख देकर उस व्यक्ति की तरह नष्ट न करो जो लोगों को दिखाने के लिए अपना माल ख़र्च करता है और अल्लाह और अंतिम दिन पर ईमान नहीं रखता। तो उसकी हालत उस चट्टान जैसी है जिसपर कुछ मिट्टी पड़ी हुई थी, फिर उस पर ज़ोर की वर्षा हुई और उसे साफ़ चट्टान की दशा में छोड़ गई। ऐसे लोग अपनी कमाई कुछ भी प्राप्त नहीं करते। और अल्लाह इनकार की नीति अपनानेवालों को मार्ग नहीं दिखाता (अल बकराह, आयत २६४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों आपनी खैरात को एहसान जताने और (सायल को) ईज़ा (तकलीफ) देने की वजह से उस शख्स की तरह अकारत मत करो जो अपना माल महज़ लोगों को दिखाने के वास्ते ख़र्च करता है और ख़ुदा और रोजे आखेरत पर ईमान नहीं रखता तो उसकी खैरात की मिसाल उस चिकनी चट्टान की सी है जिसपर कुछ ख़ाक (पड़ी हुई) हो फिर उसपर ज़ोर शोर का (बड़े बड़े क़तरों से) मेंह बरसे और उसको (मिट्टी को बहाके) चिकना चुपड़ा छोड़ जाए (इसी तरह) रियाकार अपनी उस ख़ैरात या उसके सवाब में से जो उन्होंने की है किसी चीज़ पर क़ब्ज़ा न पाएंगे (न दुनिया में न आख़ेरत में) और ख़ुदा काफ़िरों को हिदायत करके मंज़िले मक़सूद तक नहीं पहुँचाया करता

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! उस व्यक्ति के समान उपकार जताकर तथा दुःख देकर, अपने दानों को व्यर्थ न करो, जो लोगों को दिखाने के लिए दान करता है और अल्लाह तथा अन्तिम दिन (परलोक) पर ईमान नहीं रखता। उसका उदाहरण उस चटेल पत्थर जैसा है, जिसपर मिट्टी पड़ी हो और उसपर घोर वर्षा हो जाये और उस (पत्थर) को चटेल छोड़ दे। वे अपनी कमाई का कुछ भी न पा सकेंगे और अल्लाह काफ़िरों को सीधी डगर नहीं दिखाता।