Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २६३

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 263

अल बकराह [२]: २६३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ قَوْلٌ مَّعْرُوْفٌ وَّمَغْفِرَةٌ خَيْرٌ مِّنْ صَدَقَةٍ يَّتْبَعُهَآ اَذًى ۗ وَاللّٰهُ غَنِيٌّ حَلِيْمٌ (البقرة : ٢)

qawlun
قَوْلٌ
A word
बात
maʿrūfun
مَّعْرُوفٌ
kind
अच्छी (कहना)
wamaghfiratun
وَمَغْفِرَةٌ
and (seeking) forgiveness
और माफ़ करना
khayrun
خَيْرٌ
(are) better
बेहतर है
min
مِّن
than
उस सदक़े से
ṣadaqatin
صَدَقَةٍ
a charity
उस सदक़े से
yatbaʿuhā
يَتْبَعُهَآ
followed [it]
पीछे आए जिसके
adhan
أَذًىۗ
(by) hurt
कोई अज़ियत
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ghaniyyun
غَنِىٌّ
(is) All-Sufficient
बड़ा बेनियाज़ है
ḥalīmun
حَلِيمٌ
All-Forbearing
बहुत बुर्दबार है

Transliteration:

Qawlum ma'roofunw wa maghfiratun khairum min sadaqatiny yatba'uhaaa azaa; wallaahu Ghaniyyun Haleem (QS. al-Baq̈arah:263)

English Sahih International:

Kind speech and forgiveness are better than charity followed by injury. And Allah is Free of need and Forbearing. (QS. Al-Baqarah, Ayah २६३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

एक भली बात कहनी और क्षमा से काम लेना उस सदक़े से अच्छा है, जिसके पीछे दुख हो। और अल्लाह अत्यन्कृत निस्पृह (बेनियाज़), सहनशील है (अल बकराह, आयत २६३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(सायल को) नरमी से जवाब दे देना और (उसके इसरार पर न झिड़कना बल्कि) उससे दरगुज़र करना उस खैरात से कहीं बेहतर है जिसके बाद (सायल को) ईज़ा पहुंचे और ख़ुदा हर शै से बेपरवा (और) बुर्दबार है

Azizul-Haqq Al-Umary

भली बात बोलना तथा क्षमा, उस दान से उत्तम है, जिसके पश्चात् दुःख दिया जाये तथा अल्लाह निस्पृह, सहनशील है।