Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २६०

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 260

अल बकराह [२]: २६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذْ قَالَ اِبْرٰهٖمُ رَبِّ اَرِنِيْ كَيْفَ تُحْيِ الْمَوْتٰىۗ قَالَ اَوَلَمْ تُؤْمِنْ ۗقَالَ بَلٰى وَلٰكِنْ لِّيَطْمَىِٕنَّ قَلْبِيْ ۗقَالَ فَخُذْ اَرْبَعَةً مِّنَ الطَّيْرِفَصُرْهُنَّ اِلَيْكَ ثُمَّ اجْعَلْ عَلٰى كُلِّ جَبَلٍ مِّنْهُنَّ جُزْءًا ثُمَّ ادْعُهُنَّ يَأْتِيْنَكَ سَعْيًا ۗوَاعْلَمْ اَنَّ اللّٰهَ عَزِيْزٌحَكِيْمٌ ࣖ (البقرة : ٢)

wa-idh
وَإِذْ
And when
और जब
qāla
قَالَ
said
कहा
ib'rāhīmu
إِبْرَٰهِۦمُ
Ibrahim
इब्राहीम ने
rabbi
رَبِّ
"My Lord
ऐ मेरे रब
arinī
أَرِنِى
show me
दिखा मुझे
kayfa
كَيْفَ
how
किस तरह
tuḥ'yī
تُحْىِ
You give life
तू ज़िन्दा करेगा
l-mawtā
ٱلْمَوْتَىٰۖ
(to) the dead"
मुर्दों को
qāla
قَالَ
He said
फ़रमाया
awalam
أَوَلَمْ
"Have not
क्या भला नहीं
tu'min
تُؤْمِنۖ
you believed?"
तुम ईमान रखते
qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
balā
بَلَىٰ
"Yes
क्यों नहीं
walākin
وَلَٰكِن
[and] but
और लेकिन
liyaṭma-inna
لِّيَطْمَئِنَّ
to satisfy
ताकि मुत्मईन हो जाए
qalbī
قَلْبِىۖ
my heart"
दिल मेरा
qāla
قَالَ
He said
फ़रमाया
fakhudh
فَخُذْ
"Then take
पस ले लो
arbaʿatan
أَرْبَعَةً
four
चार
mina
مِّنَ
of
परिन्दों में से
l-ṭayri
ٱلطَّيْرِ
the birds
परिन्दों में से
faṣur'hunna
فَصُرْهُنَّ
and incline them
फिर माइल करो उन्हें
ilayka
إِلَيْكَ
towards you
तरफ़ अपने
thumma
ثُمَّ
then
फिर
ij'ʿal
ٱجْعَلْ
put
रख दो
ʿalā
عَلَىٰ
on
ऊपर
kulli
كُلِّ
each
हर
jabalin
جَبَلٍ
hill
पहाड़ के
min'hunna
مِّنْهُنَّ
of them
उनमें से
juz'an
جُزْءًا
a portion
एक हिस्सा
thumma
ثُمَّ
then
फिर
ud'ʿuhunna
ٱدْعُهُنَّ
call them
बुलाओ उन्हें
yatīnaka
يَأْتِينَكَ
they will come to you
वो आ जाऐंगे तेरे पास
saʿyan
سَعْيًاۚ
(in) haste
दौड़ते हुए
wa-iʿ'lam
وَٱعْلَمْ
And know
और जान लो
anna
أَنَّ
that
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
ʿazīzun
عَزِيزٌ
(is) All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त है
ḥakīmun
حَكِيمٌ
All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

Wa iz qaala Ibraaheemu Rabbi arinee kaifa tuhyil mawtaa qaala awa lam tu'min qaala balaa wa laakil liyatma'inna qalbee qaala fakhuz arab'atam minal tairi fasurhunna ilaika summaj 'al a'alaa kulli jabalim minhunna juz'an sumaad 'uhunna yaateenaka sa'yaa; wa'lam annal laaha 'Azeezun Hakeem (QS. al-Baq̈arah:260)

English Sahih International:

And [mention] when Abraham said, "My Lord, show me how You give life to the dead." [Allah] said, "Have you not believed?" He said, "Yes, but [I ask] only that my heart may be satisfied." [Allah] said, "Take four birds and commit them to yourself. Then [after slaughtering them] put on each hill a portion of them; then call them – they will come [flying] to you in haste. And know that Allah is Exalted in Might and Wise." (QS. Al-Baqarah, Ayah २६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और याद करो जब इबराहीम ने कहा, 'ऐ मेरे रब! मुझे दिखा दे, तू मुर्दों को कैसे जीवित करेगा?' कहा,' क्या तुझे विश्वास नहीं?' उसने कहा,'क्यों नहीं, किन्तु निवेदन इसलिए है कि मेरा दिल संतुष्ट हो जाए।' कहा, 'अच्छा, तो चार पक्षी ले, फिर उन्हें अपने साथ भली-भाँति हिला-मिला से, फिर उनमें से प्रत्येक को एक-एक पर्वत पर रख दे, फिर उनको पुकार, वे तेरे पास लपककर आएँगे। और जान ले कि अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है।' (अल बकराह, आयत २६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) वह वाकेया भी याद करो जब इबराहीम ने (खुदा से) दरख्वास्त की कि ऐ मेरे परवरदिगार तू मुझे भी तो दिखा दे कि तू मुर्दों को क्योंकर ज़िन्दा करता है ख़ुदा ने फ़रमाया क्या तुम्हें (इसका) यक़ीन नहीं इबराहीम ने अर्ज़ की (क्यों नहीं) यक़ीन तो है मगर ऑंख से देखना इसलिए चाहता हूं कि मेरे दिल को पूरा इत्मिनान हो जाए फ़रमाया (अगर ये चाहते हो) तो चार परिन्दे लो और उनको अपने पास मॅगवा लो और टुकड़े टुकड़े कर डालो फिर हर पहाड़ पर उनका एक एक टुकड़ा रख दो उसके बाद उनको बुलाओ (फिर देखो तो क्यों कर वह सब के सब तुम्हारे पास दौड़े हुए आते हैं और समझ रखो कि ख़ुदा बेशक ग़ालिब और हिकमत वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा (याद करो) जब इब्राहीम ने कहाः हे मेरे पालनहार! मुझे दिखा दे कि तू मुर्दों को कैसे जीवित कर देता है? (अल्लाह ने) कहाः क्या तुम ईमान नहीं लाये? उसने कहाः क्यों नहीं? परन्तु ताकि मेरे दिल को संतोष हो जाये। अल्लाह ने कहाः चार पक्षी ले आओ और उनहें अपने से परचा लो। (फिर उन्हें वध करके) उनका एक-एक अंश (भाग) पर्वत पर रख दो। फिर उन्हें पुकारो। वे तुम्हारे पास दौड़े चले आयेंगे और ये जान ले कि अल्लाह प्रभुत्वशाली, तत्वज्ञ है।