पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २३९
Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 239
अल बकराह [२]: २३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
فَاِنْ خِفْتُمْ فَرِجَالًا اَوْ رُكْبَانًا ۚ فَاِذَآ اَمِنْتُمْ فَاذْكُرُوا اللّٰهَ كَمَا عَلَّمَكُمْ مَّا لَمْ تَكُوْنُوْا تَعْلَمُوْنَ (البقرة : ٢)
- fa-in
- فَإِنْ
- And if
- फिर अगर
- khif'tum
- خِفْتُمْ
- you fear
- ख़ौफ़ हो तुम्हें
- farijālan
- فَرِجَالًا
- then (pray) on foot
- तो पैदल (पढ़ लो)
- aw
- أَوْ
- or
- या
- ruk'bānan
- رُكْبَانًاۖ
- riding
- सवार होकर
- fa-idhā
- فَإِذَآ
- Then when
- फिर जब
- amintum
- أَمِنتُمْ
- you are secure
- अमन में आ जाओ तुम
- fa-udh'kurū
- فَٱذْكُرُوا۟
- then remember
- तो याद करो
- l-laha
- ٱللَّهَ
- Allah
- अल्लाह को
- kamā
- كَمَا
- as
- जैसा कि
- ʿallamakum
- عَلَّمَكُم
- He (has) taught you
- उसने सिखाया तुम्हें
- mā
- مَّا
- what
- जो
- lam
- لَمْ
- not
- नहीं
- takūnū
- تَكُونُوا۟
- you were
- थे तुम
- taʿlamūna
- تَعْلَمُونَ
- knowing
- तुम जानते
Transliteration:
Fa in khiftum farijaalan aw rukbaanan fa izaaa amintum fazkurul laaha kamaa 'allamakum maa lam takoonoo ta'lamoon(QS. al-Baq̈arah:239)
English Sahih International:
And if you fear [an enemy, then pray] on foot or riding. But when you are secure, then remember Allah [in prayer], as He has taught you that which you did not [previously] know. (QS. Al-Baqarah, Ayah २३९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
फिर यदि तुम्हें (शत्रु आदि का) भय हो, तो पैदल या सवार जिस तरह सम्भव हो नमाज़ पढ़ लो। फिर जब निश्चिन्त हो तो अल्लाह को उस प्रकार याद करो जैसाकि उसने तुम्हें सिखाया है, जिसे तुम नहीं जानते थे (अल बकराह, आयत २३९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और पूरी नमाज़ न पढ़ सको तो सवार या पैदल जिस तरह बन पड़े पढ़ लो फिर जब तुम्हें इत्मेनान हो तो जिस तरह ख़ुदा ने तुम्हें (अपने रसूल की मआरफत इन बातों को सिखाया है जो तुम नहीं जानते थे
Azizul-Haqq Al-Umary
और यदि तुम्हें भय[1] हो, तो पैदल या सवार (जैसे सम्भव हो) नमाज़ पढ़ो, फिर जब निश्चिंत हो जाओ, तो अल्लाह ने तुम्हें जैसे सिखाया है, जिसे पहले तुम नहीं जानते थे, वैसे अल्लाह को याद करो।