Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २३

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 23

अल बकराह [२]: २३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنْ كُنْتُمْ فِيْ رَيْبٍ مِّمَّا نَزَّلْنَا عَلٰى عَبْدِنَا فَأْتُوْا بِسُوْرَةٍ مِّنْ مِّثْلِهٖ ۖ وَادْعُوْا شُهَدَاۤءَكُمْ مِّنْ دُوْنِ اللّٰهِ اِنْ كُنْتُمْ صٰدِقِيْنَ (البقرة : ٢)

wa-in
وَإِن
And if
और अगर
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
فِى
in
किसी शक में
raybin
رَيْبٍ
doubt
किसी शक में
mimmā
مِّمَّا
about what
उससे जो
nazzalnā
نَزَّلْنَا
We have revealed
नाज़िल किया हमने
ʿalā
عَلَىٰ
to
अपने बन्दे पर
ʿabdinā
عَبْدِنَا
Our slave
अपने बन्दे पर
fatū
فَأْتُوا۟
then produce
पस ले आओ
bisūratin
بِسُورَةٍ
a chapter
कोई सूरत
min
مِّن
[of]
इस जैसी
mith'lihi
مِّثْلِهِۦ
like it
इस जैसी
wa-id'ʿū
وَٱدْعُوا۟
and call
और बुला लो
shuhadāakum
شُهَدَآءَكُم
your witnesses
अपने गवाहों को
min
مِّن
from
सिवाय
dūni
دُونِ
other than
सिवाय
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह के
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
ṣādiqīna
صَٰدِقِينَ
truthful
सच्चे

Transliteration:

Wa in kuntum fee raibim mimmaa nazzalnaa 'alaa 'abdinaa fatoo bi Sooratim mim mislihee wad'oo shuhadaaa'akum min doonil laahi in kuntum saadiqeen (QS. al-Baq̈arah:23)

English Sahih International:

And if you are in doubt about what We have sent down [i.e., the Quran] upon Our Servant [i.e., Prophet Muhammad (^)], then produce a Surah the like thereof and call upon your witnesses [i.e., supporters] other than Allah, if you should be truthful. (QS. Al-Baqarah, Ayah २३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और अगर उसके विषय में जो हमने अपने बन्दे पर उतारा हैं, तुम किसी सन्देह में न हो तो उस जैसी कोई सूरा ले आओ और अल्लाह से हटकर अपने सहायकों को बुला लो जिनके आ मौजूद होने पर तुम्हें विश्वास हैं, यदि तुम सच्चे हो (अल बकराह, आयत २३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर तुम लोग इस कलाम से जो हमने अपने बन्दे (मोहम्मद) पर नाज़िल किया है शक में पड़े हो पस अगर तुम सच्चे हो तो तुम (भी) एक सूरा बना लाओ और खुदा के सिवा जो भी तुम्हारे मददगार हों उनको भी बुला लो

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि तुम्हें उसमें कुछ संदेह हो, जो (अथवा क़ुर्आन) हमने अपने भक्त पर उतारा है, तो उसके समान कोई सूरह ले आओ? और अपने समर्थकों को भी, जो अल्लाह के सिवा हों, बुला लो, यदि तुम सच्चे[1] हो।