Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २२९

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 229

अल बकराह [२]: २२९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَلطَّلَاقُ مَرَّتٰنِ ۖ فَاِمْسَاكٌۢ بِمَعْرُوْفٍ اَوْ تَسْرِيْحٌۢ بِاِحْسَانٍ ۗ وَلَا يَحِلُّ لَكُمْ اَنْ تَأْخُذُوْا مِمَّآ اٰتَيْتُمُوْهُنَّ شَيْـًٔا اِلَّآ اَنْ يَّخَافَآ اَلَّا يُقِيْمَا حُدُوْدَ اللّٰهِ ۗ فَاِنْ خِفْتُمْ اَلَّا يُقِيْمَا حُدُوْدَ اللّٰهِ ۙ فَلَا جُنَاحَ عَلَيْهِمَا فِيْمَا افْتَدَتْ بِهٖ ۗ تِلْكَ حُدُوْدُ اللّٰهِ فَلَا تَعْتَدُوْهَا ۚوَمَنْ يَّتَعَدَّ حُدُوْدَ اللّٰهِ فَاُولٰۤىِٕكَ هُمُ الظّٰلِمُوْنَ (البقرة : ٢)

al-ṭalāqu
ٱلطَّلَٰقُ
The divorce
तलाक़
marratāni
مَرَّتَانِۖ
(is) twice
दो बार है
fa-im'sākun
فَإِمْسَاكٌۢ
Then to retain
फिर रोक लेना है
bimaʿrūfin
بِمَعْرُوفٍ
in a reasonable manner
साथ भले तरीक़े के
aw
أَوْ
or
या
tasrīḥun
تَسْرِيحٌۢ
to release (her)
रुख़्सत कर देना है
bi-iḥ'sānin
بِإِحْسَٰنٍۗ
with kindness
साथ एहसान के
walā
وَلَا
And (it is) not
और नहीं
yaḥillu
يَحِلُّ
lawful
हलाल हो सकता
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
an
أَن
that
कि
takhudhū
تَأْخُذُوا۟
you take (back)
तुम ले लो
mimmā
مِمَّآ
whatever
उसमें से जो
ātaytumūhunna
ءَاتَيْتُمُوهُنَّ
you have given them (wives)
दे दिया है तुमने उन्हें
shayan
شَيْـًٔا
anything
कुछ भी
illā
إِلَّآ
except
मगर
an
أَن
if
ये कि
yakhāfā
يَخَافَآ
both fear
वो दोनों डरें
allā
أَلَّا
that not
कि ना
yuqīmā
يُقِيمَا
they both (can) keep
वो दोनों क़ायम रख सकेंगे
ḥudūda
حُدُودَ
(the) limits
हुदूद को
l-lahi
ٱللَّهِۖ
(of) Allah
अल्लाह की
fa-in
فَإِنْ
But if
फिर अगर
khif'tum
خِفْتُمْ
you fear
ख़ौफ़ खाओ तुम
allā
أَلَّا
that not
कि ना
yuqīmā
يُقِيمَا
they both (can) keep
वो दोनों क़ायम रख सकेंगे
ḥudūda
حُدُودَ
(the) limits
हुदूद को
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
falā
فَلَا
then (there is) no
तो नहीं
junāḥa
جُنَاحَ
sin
कोई गुनाह
ʿalayhimā
عَلَيْهِمَا
on both of them
उन दोनो पर
fīmā
فِيمَا
in what
उस (चीज़) में जो
if'tadat
ٱفْتَدَتْ
she ransoms
वो औरत फ़िदया दे दे
bihi
بِهِۦۗ
concerning it
साथ उस (माल) के
til'ka
تِلْكَ
These
ये
ḥudūdu
حُدُودُ
(are the) limits
हुदूद हैं
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
falā
فَلَا
so (do) not
तो ना
taʿtadūhā
تَعْتَدُوهَاۚ
transgress them
तुम तजावुज़ करना उनसे
waman
وَمَن
And whoever
और जो कोई
yataʿadda
يَتَعَدَّ
transgresses
तजावुज़ करेगा
ḥudūda
حُدُودَ
(the) limits
हुदूद से
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
fa-ulāika
فَأُو۟لَٰٓئِكَ
then those
तो यही लोग हैं
humu
هُمُ
they
वो
l-ẓālimūna
ٱلظَّٰلِمُونَ
(are) the wrongdoers
जो ज़ालिम हैं

Transliteration:

Attalaaqu marrataani fa imsaakum bima'roofin aw tasreehum bi ihsaan; wa laa yahillu lakum an taakhuzoo mimmaaa aataitumoohunna shai'an illaaa ai yakhaafaaa alla yuqeemaa hudoodallahi fa in khiftum allaa yuqeemaa budoodal laahi falaa junaaha 'Alaihimaa feemaf tadat bihee tilka hudoodul laahi falaa ta'tadoohaa; wa mai yata'adda hudoodal laahi fa ulaaa'ika humuzzaa limoon (QS. al-Baq̈arah:229)

English Sahih International:

Divorce is twice. Then [after that], either keep [her] in an acceptable manner or release [her] with good treatment. And it is not lawful for you to take anything of what you have given them unless both fear that they will not be able to keep [within] the limits of Allah. But if you fear that they will not keep [within] the limits of Allah, then there is no blame upon either of them concerning that by which she ransoms herself. These are the limits of Allah, so do not transgress them. And whoever transgresses the limits of Allah – it is those who are the wrongdoers [i.e., the unjust]. (QS. Al-Baqarah, Ayah २२९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तलाक़ दो बार है। फिर सामान्य नियम के अनुसार (स्त्री को) रोक लिया जाए या भले तरीक़े से विदा कर दिया जाए। और तुम्हारे लिए वैध नहीं है कि जो कुछ तुम उन्हें दे चुके हो, उसमें से कुछ ले लो, सिवाय इस स्थिति के कि दोनों को डर हो कि अल्लाह की (निर्धारित) सीमाओं पर क़ायम न रह सकेंगे तो यदि तुमको यह डर हो कि वे अल्लाह की सीमाओ पर क़ायम न रहेंगे तो स्त्री जो कुछ देकर छुटकारा प्राप्त करना चाहे उसमें उन दोनो के लिए कोई गुनाह नहीं। ये अल्लाह की सीमाएँ है। अतः इनका उल्लंघन न करो। और जो कोई अल्लाह की सीमाओं का उल्लंघन करे तो ऐसे लोग अत्याचारी है (अल बकराह, आयत २२९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तलाक़ रजअई जिसके बाद रुजू हो सकती है दो ही मरतबा है उसके बाद या तो शरीयत के मवाफिक़ रोक ही लेना चाहिए या हुस्न सुलूक से (तीसरी दफ़ा) बिल्कुल रूख़सत और तुम को ये जायज़ नहीं कि जो कुछ तुम उन्हें दे चुके हो उस में से फिर कुछ वापस लो मगर जब दोनों को इसका ख़ौफ़ हो कि ख़ुदा ने जो हदें मुक़र्रर कर दी हैं उन को दोनो मिया बीवी क़ायम न रख सकेंगे फिर अगर तुम्हे (ऐ मुसलमानो) ये ख़ौफ़ हो कि यह दोनो ख़ुदा की मुकर्रर की हुई हदो पर क़ायम न रहेंगे तो अगर औरत मर्द को कुछ देकर अपना पीछा छुड़ाए (खुला कराए) तो इसमें उन दोनों पर कुछ गुनाह नहीं है ये ख़ुदा की मुक़र्रर की हुई हदें हैं बस उन से आगे न बढ़ो और जो ख़ुदा की मुक़र्रर की हुईहदों से आगे बढ़ते हैं वह ही लोग तो ज़ालिम हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तलाक़ दो बार है; फिर नियमानुसार स्त्री को रोक लिया जाये या भली-भाँति विदा कर दिया जाये और तुम्हारे लिए ये ह़लाल (वैध) नहीं है कि उन्हें जो कुछ तुमने दिया है, उसमें से कुछ वापिस लो। फिर यदि तुम्हें ये भय[1] हो कि पति पत्नि अल्लाह की निर्धारित सीमाओं को स्थापित न रख सकेंगे, तो उन दोनों पर कोई दोष नहीं कि पत्नि अपने पति को कुछ देकर मुक्ति[2] करा ले। ये अल्लाह की सीमायें हैं, इनका उल्लंघन न करो और जो अल्लाह की सीमाओं का उल्लंघन करेंगे, वही अत्याचारी हैं।