पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २१९
Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 219
अल बकराह [२]: २१९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
۞ يَسْـَٔلُوْنَكَ عَنِ الْخَمْرِ وَالْمَيْسِرِۗ قُلْ فِيْهِمَآ اِثْمٌ كَبِيْرٌ وَّمَنَافِعُ لِلنَّاسِۖ وَاِثْمُهُمَآ اَكْبَرُ مِنْ نَّفْعِهِمَاۗ وَيَسْـَٔلُوْنَكَ مَاذَا يُنْفِقُوْنَ ەۗ قُلِ الْعَفْوَۗ كَذٰلِكَ يُبَيِّنُ اللّٰهُ لَكُمُ الْاٰيٰتِ لَعَلَّكُمْ تَتَفَكَّرُوْنَۙ (البقرة : ٢)
- yasalūnaka
- يَسْـَٔلُونَكَ
- They ask you
- वो सवाल करते हैं आपसे
- ʿani
- عَنِ
- about
- शराब (नशे) के बारे में
- l-khamri
- ٱلْخَمْرِ
- [the] intoxicants
- शराब (नशे) के बारे में
- wal-maysiri
- وَٱلْمَيْسِرِۖ
- and [the] games of chance
- और जुए के
- qul
- قُلْ
- Say
- कह दीजिए
- fīhimā
- فِيهِمَآ
- "In both of them
- इन दोनों में
- ith'mun
- إِثْمٌ
- (is) a sin
- गुनाह है
- kabīrun
- كَبِيرٌ
- great
- बहुत बड़ा
- wamanāfiʿu
- وَمَنَٰفِعُ
- and (some) benefits
- और कुछ फ़ायदे हैं
- lilnnāsi
- لِلنَّاسِ
- for [the] people
- लोगों के लिए
- wa-ith'muhumā
- وَإِثْمُهُمَآ
- But sin of both of them
- और गुनाह इन दोनों का
- akbaru
- أَكْبَرُ
- (is) greater
- ज़्यादा बड़ा है
- min
- مِن
- than
- इन दोनों के फ़ायदे से
- nafʿihimā
- نَّفْعِهِمَاۗ
- (the) benefit of (the) two"
- इन दोनों के फ़ायदे से
- wayasalūnaka
- وَيَسْـَٔلُونَكَ
- And they ask you
- और वो सवाल करते हैं आपसे
- mādhā
- مَاذَا
- what
- क्या कुछ
- yunfiqūna
- يُنفِقُونَ
- they (should) spend
- वो ख़र्च करें
- quli
- قُلِ
- Say
- कह दीजिए
- l-ʿafwa
- ٱلْعَفْوَۗ
- "The surplus"
- ज़ाइद अज़ ज़रुरत
- kadhālika
- كَذَٰلِكَ
- Thus
- इसी तरह
- yubayyinu
- يُبَيِّنُ
- makes clear
- वाज़ेह करता है
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- Allah
- अल्लाह
- lakumu
- لَكُمُ
- to you
- तुम्हारे लिए
- l-āyāti
- ٱلْءَايَٰتِ
- [the] Verses
- आयात
- laʿallakum
- لَعَلَّكُمْ
- so that you may
- ताकि तुम
- tatafakkarūna
- تَتَفَكَّرُونَ
- ponder
- तुम ग़ौरो फ़िक्र करो
Transliteration:
Yas'aloonaka 'anilkhamri walmaisiri qul feehimaaa ismun kabeerunw wa manaafi'u linnaasi wa ismuhumaa akbaru min naf'ihimaa; wa yas'aloonaka maaza yunfiqoona qulil-'afw; kazaalika yubaiyinul laahu lakumul-aayaati la'allakum tatafakkaroon(QS. al-Baq̈arah:219)
English Sahih International:
They ask you about wine and gambling. Say, "In them is great sin and [yet, some] benefit for people. But their sin is greater than their benefit." And they ask you what they should spend. Say, "The excess [beyond needs]." Thus Allah makes clear to you the verses [of revelation] that you might give thought (QS. Al-Baqarah, Ayah २१९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
तुमसे शराब और जुए के विषय में पूछते है। कहो, 'उन दोनों चीज़ों में बड़ा गुनाह है, यद्यपि लोगों के लिए कुछ फ़ायदे भी है, परन्तु उनका गुनाह उनके फ़ायदे से कहीं बढकर है।' और वे तुमसे पूछते है, 'कितना ख़र्च करें?' कहो, 'जो आवश्यकता से अधिक हो।' इस प्रकार अल्लाह दुनिया और आख़िरत के विषय में तुम्हारे लिए अपनी आयते खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि तुम सोच-विचार करो। (अल बकराह, आयत २१९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(ऐ रसूल) तुमसे लोग शराब और जुए के बारे में पूछते हैं तो तुम उन से कह दो कि इन दोनो में बड़ा गुनाह है और कुछ फायदे भी हैं और उन के फायदे से उन का गुनाह बढ़ के है और तुम से लोग पूछते हैं कि ख़ुदा की राह में क्या ख़र्च करे तुम उनसे कह दो कि जो तुम्हारे ज़रुरत से बचे यूँ ख़ुदा अपने एहकाम तुम से साफ़ साफ़ बयान करता है
Azizul-Haqq Al-Umary
(हे नबी!) वे आपसे मदिरा और जुआ के विषय में प्रश्न करते हैं। आप बता दें कि इन दोनों में बड़ा पाप है तथा लोगों का कुछ लाभ भी है; परन्तु उनका पाप उनके लाभ से अधिक[1] बड़ा है। तथा वे आपसे प्रश्न करते हैं कि अल्लाह की राह में क्या ख़र्च करें? उनसे कह दीजिये कि जो अपनी आवश्यक्ता से अधिक हो। इसी प्रकार अल्लाह तुम्हारे लिए आयतों (धर्मादेशों) को उजागर करता है, ताकि तुम सोच-विचार करो।