Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत २०४

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 204

अल बकराह [२]: २०४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمِنَ النَّاسِ مَنْ يُّعْجِبُكَ قَوْلُهٗ فِى الْحَيٰوةِ الدُّنْيَا وَيُشْهِدُ اللّٰهَ عَلٰى مَا فِيْ قَلْبِهٖ ۙ وَهُوَ اَلَدُّ الْخِصَامِ (البقرة : ٢)

wamina
وَمِنَ
And of
और लोगों में से कोई है
l-nāsi
ٱلنَّاسِ
the people
और लोगों में से कोई है
man
مَن
(is the one) who
जो
yuʿ'jibuka
يُعْجِبُكَ
pleases you
ख़ुश करती है आपको
qawluhu
قَوْلُهُۥ
(with) his speech
बात उसकी
فِى
in
ज़िन्दगी में
l-ḥayati
ٱلْحَيَوٰةِ
the life
ज़िन्दगी में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
(of) the world
दुनिया की
wayush'hidu
وَيُشْهِدُ
and he calls to witness
और वो गवाह बनाता है
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह को
ʿalā
عَلَىٰ
on
ऊपर
مَا
what
उसके जो
فِى
(is) in
उसके दिल में है
qalbihi
قَلْبِهِۦ
his heart
उसके दिल में है
wahuwa
وَهُوَ
and he
हालाँकि वो
aladdu
أَلَدُّ
(is) the most quarrelsome
सख़्त झगड़ालू है
l-khiṣāmi
ٱلْخِصَامِ
(of) opponents
झगड़ा करने में

Transliteration:

Wa minan naasi mai yu'jibuka qawluhoo fil hayaatid dunyaa wa yushhidul laaha 'alaa maa fee qalbihee wa huwa aladdulkhisaam (QS. al-Baq̈arah:204)

English Sahih International:

And of the people is he whose speech pleases you in worldly life, and he calls Allah to witness as to what is in his heart, yet he is the fiercest of opponents. (QS. Al-Baqarah, Ayah २०४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

लोगों में कोई तो ऐसा है कि इस सांसारिक जीवन के विषय में उसकी बाते तुम्हें बहुत भाती है, उस (खोट) के बावजूद जो उसके दिल में होती है, वह अल्लाह को गवाह ठहराता है और झगड़े में वह बड़ा हठी है (अल बकराह, आयत २०४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ रसूल बाज़ लोग मुनाफिक़ीन से ऐसे भी हैं जिनकी चिकनी चुपड़ी बातें (इस ज़रा सी) दुनयावी ज़िन्दगी में तुम्हें बहुत भाती है और वह अपनी दिली मोहब्बत पर ख़ुदा को गवाह मुक़र्रर करते हैं हालॉकि वह तुम्हारे दुश्मनों में सबसे ज्यादा झगड़ालू हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) लोगों[1] में ऐसा व्यक्ति भी है, जिसकी बात आपको सांसारिक विषय में भाती है तथा जो कुछ उसके दिल में है, वह उसपर अल्लाह को साक्षी बनाता है, जबकि बह बड़ा झगड़ालू है।