Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत १८७

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 187

अल बकराह [२]: १८७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اُحِلَّ لَكُمْ لَيْلَةَ الصِّيَامِ الرَّفَثُ اِلٰى نِسَاۤىِٕكُمْ ۗ هُنَّ لِبَاسٌ لَّكُمْ وَاَنْتُمْ لِبَاسٌ لَّهُنَّ ۗ عَلِمَ اللّٰهُ اَنَّكُمْ كُنْتُمْ تَخْتَانُوْنَ اَنْفُسَكُمْ فَتَابَ عَلَيْكُمْ وَعَفَا عَنْكُمْ ۚ فَالْـٰٔنَ بَاشِرُوْهُنَّ وَابْتَغُوْا مَا كَتَبَ اللّٰهُ لَكُمْ ۗ وَكُلُوْا وَاشْرَبُوْا حَتّٰى يَتَبَيَّنَ لَكُمُ الْخَيْطُ الْاَبْيَضُ مِنَ الْخَيْطِ الْاَسْوَدِ مِنَ الْفَجْرِۖ ثُمَّ اَتِمُّوا الصِّيَامَ اِلَى الَّيْلِۚ وَلَا تُبَاشِرُوْهُنَّ وَاَنْتُمْ عَاكِفُوْنَۙ فِى الْمَسٰجِدِ ۗ تِلْكَ حُدُوْدُ اللّٰهِ فَلَا تَقْرَبُوْهَاۗ كَذٰلِكَ يُبَيِّنُ اللّٰهُ اٰيٰتِهٖ لِلنَّاسِ لَعَلَّهُمْ يَتَّقُوْنَ (البقرة : ٢)

uḥilla
أُحِلَّ
Permitted
हलाल किया गया
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
laylata
لَيْلَةَ
(in the) nights
रात में
l-ṣiyāmi
ٱلصِّيَامِ
(of) fasting
रोज़े की
l-rafathu
ٱلرَّفَثُ
(is) the approach
रग़बत करना
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़
nisāikum
نِسَآئِكُمْۚ
your wives
अपनी औरतों के
hunna
هُنَّ
They
वो
libāsun
لِبَاسٌ
(are) garments
लिबास हैं
lakum
لَّكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
wa-antum
وَأَنتُمْ
and you
और तुम
libāsun
لِبَاسٌ
(are) garments
लिबास हो
lahunna
لَّهُنَّۗ
for them
उनके लिए
ʿalima
عَلِمَ
Knows
जान लिया
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
annakum
أَنَّكُمْ
that you
बेशक तुम
kuntum
كُنتُمْ
used to
थे तुम
takhtānūna
تَخْتَانُونَ
deceive
तुम ख़यानत करते
anfusakum
أَنفُسَكُمْ
yourselves
अपने नफ़्सों से
fatāba
فَتَابَ
so He turned
तो वो मेहरबान हुआ
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
towards you
तुम पर
waʿafā
وَعَفَا
and He forgave
और उसने दरगुज़र किया
ʿankum
عَنكُمْۖ
[on] you
तुमसे
fal-āna
فَٱلْـَٰٔنَ
So now
पस अब
bāshirūhunna
بَٰشِرُوهُنَّ
have relations with them
मुबाशरत करो उनसे
wa-ib'taghū
وَٱبْتَغُوا۟
and seek
और तलाश करो
مَا
what
जो
kataba
كَتَبَ
has ordained
लिखा
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
lakum
لَكُمْۚ
for you
तुम्हारे लिए
wakulū
وَكُلُوا۟
And eat
और खाओ
wa-ish'rabū
وَٱشْرَبُوا۟
and drink
और पियो
ḥattā
حَتَّىٰ
until
यहाँ तक कि
yatabayyana
يَتَبَيَّنَ
becomes distinct
वाज़ेह हो जाए
lakumu
لَكُمُ
to you
तुम्हारे लिए
l-khayṭu
ٱلْخَيْطُ
the thread
धागा
l-abyaḍu
ٱلْأَبْيَضُ
[the] white
सफ़ेद
mina
مِنَ
from
स्याह धागे से
l-khayṭi
ٱلْخَيْطِ
the thread
स्याह धागे से
l-aswadi
ٱلْأَسْوَدِ
[the] black
स्याह धागे से
mina
مِنَ
of
फ़ज्र के (वक़्त)
l-fajri
ٱلْفَجْرِۖ
[the] dawn
फ़ज्र के (वक़्त)
thumma
ثُمَّ
Then
फिर
atimmū
أَتِمُّوا۟
complete
तुम पूरा करो
l-ṣiyāma
ٱلصِّيَامَ
the fast
रोज़े को
ilā
إِلَى
till
रात तक
al-layli
ٱلَّيْلِۚ
the night
रात तक
walā
وَلَا
And (do) not
और ना
tubāshirūhunna
تُبَٰشِرُوهُنَّ
have relations with them
तुम मुबाशरत करो उनसे
wa-antum
وَأَنتُمْ
while you
इस हाल में कि तुम
ʿākifūna
عَٰكِفُونَ
(are) secluded
एतेकाफ़ करने वाले हो
فِى
in
मस्जिदों में
l-masājidi
ٱلْمَسَٰجِدِۗ
the masajid
मस्जिदों में
til'ka
تِلْكَ
These
ये
ḥudūdu
حُدُودُ
(are the) limits
हुदूद हैं
l-lahi
ٱللَّهِ
(set by) Allah
अल्लाह की
falā
فَلَا
so (do) not
तो ना
taqrabūhā
تَقْرَبُوهَاۗ
approach them
तुम क़रीब जाओ उनके
kadhālika
كَذَٰلِكَ
Thus
इसी तरह
yubayyinu
يُبَيِّنُ
makes clear
वाज़ेह करता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
āyātihi
ءَايَٰتِهِۦ
His verses
आयात अपनी
lilnnāsi
لِلنَّاسِ
for [the] people
लोगों के लिए
laʿallahum
لَعَلَّهُمْ
so that they may
ताकि वो
yattaqūna
يَتَّقُونَ
(become) righteous
वो बच जाऐं

Transliteration:

Uhilla lakum laylatas Siyaamir rafasu ilaa nisaaa'ikum; hunna libaasullakum wa antum libaasullahunn; 'alimal laahu annakum kuntum takhtaanoona anfusakum fataaba 'alaikum wa 'afaa 'ankum fal'aana baashiroo hunna wabtaghoo maa katabal laahoo lakum; wa kuloo washraboo hattaa yatabaiyana lakumul khaitul abyadu minal khaitil aswadi minal fajri summa atimmus Siyaama ilal layl; wa laa tubaashiroo hunna wa antum 'aakifoona fil masaajid; tilka hudoodul laahi falaa taqraboohaa; kazaalika yubaiyinul laahu aayaatihee linnaasi la'allahum yattaqoon (QS. al-Baq̈arah:187)

English Sahih International:

It has been made permissible for you the night preceding fasting to go to your wives [for sexual relations]. They are a clothing for you and you are a clothing for them. Allah knows that you used to deceive yourselves, so He accepted your repentance and forgave you. So now, have relations with them and seek that which Allah has decreed for you [i.e., offspring]. And eat and drink until the white thread of dawn becomes distinct to you from the black thread [of night]. Then complete the fast until the night [i.e., sunset]. And do not have relations with them as long as you are staying for worship in the mosques. These are the limits [set by] Allah, so do not approach them. Thus does Allah make clear His verses [i.e., ordinances] to the people that they may become righteous. (QS. Al-Baqarah, Ayah १८७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तुम्हारे लिए रोज़ो की रातों में अपनी औरतों के पास जाना जायज़ (वैध) हुआ। वे तुम्हारे परिधान (लिबास) हैं और तुम उनका परिधान हो। अल्लाह को मालूम हो गया कि तुम लोग अपने-आपसे कपट कर रहे थे, तो उसने तुमपर कृपा की और तुम्हें क्षमा कर दिया। तो अब तुम उनसे मिलो-जुलो और अल्लाह ने जो कुछ तुम्हारे लिए लिख रखा है, उसे तलब करो। और खाओ और पियो यहाँ तक कि तुम्हें उषाकाल की सफ़ेद धारी (रात की) काली धारी से स्पष्टा दिखाई दे जाए। फिर रात तक रोज़ा पूरा करो और जब तुम मस्जिदों में 'एतकाफ़' की हालत में हो, तो तुम उनसे न मिलो। ये अल्लाह की सीमाएँ हैं। अतः इनके निकट न जाना। इस प्रकार अल्लाह अपनी आयतें लोगों के लिए खोल-खोलकर बयान करता है, ताकि वे डर रखनेवाले बनें (अल बकराह, आयत १८७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ताकि वह सीधी राह पर आ जाए (मुसलमानों) तुम्हारे वास्ते रोज़ों की रातों में अपनी बीवियों के पास जाना हलाल कर दिया गया औरतें (गोया) तुम्हारी चोली हैं और तुम (गोया उन के दामन हो) ख़ुदा ने देखा कि तुम (गुनाह) करके अपना नुकसान करते (कि ऑंख बचा के अपनी बीबी के पास चले जाते थे) तो उसने तुम्हारी तौबा क़ुबूल की और तुम्हारी ख़ता से दर गुज़र किया पस तुम अब उनसे हम बिस्तरी करो और (औलाद) जो कुछ ख़ुदा ने तुम्हारे लिए (तक़दीर में) लिख दिया है उसे माँगों और खाओ और पियो यहाँ तक कि सुबह की सफेद धारी (रात की) काली धारी से आसमान पर पूरब की तरफ़ तक तुम्हें साफ नज़र आने लगे फिर रात तक रोज़ा पूरा करो और हाँ जब तुम मस्ज़िदों में एतेकाफ़ करने बैठो तो उन से (रात को भी) हम बिस्तरी न करो ये ख़ुदा की (मुअय्युन की हुई) हदे हैं तो तुम उनके पास भी न जाना यूँ खुल्लम खुल्ला ख़ुदा अपने एहकाम लोगों के सामने बयान करता है ताकि वह लोग (नाफ़रमानी से) बचें

Azizul-Haqq Al-Umary

तुम्हारे लिए रोज़े की रात में अपनी स्त्रियों से सहवास ह़लाल (उचित) कर दिया गया है। वे तुम्हारा वस्त्र[1] हैं तथा तुम उनका वस्त्र हो, अल्लाह को ज्ञान हो गया है कि तुम अपना उपभोग[2] कर रहे थे। उसने तुम्हारी तौबा (क्षमा याचना) स्वीकार कर ली तथा तुम्हें क्षमा कर दिया। अब उनसे (रात्रि में) सहवास करो और अल्लाह के (अपने भाग्य में) लिखे की खोज करो और रात्रि में खाओ तथा पिओ, यहाँ तक की भोर की सफेद धारी रात की काली धारी से उजागर हो[3] जाये, फिर रोज़े को रात्रि (सूर्यास्त) तक पूरा करो और उनसे सहवास न करो, जब मस्जिदों में ऐतिकाफ़ (एकान्तवास) में रहो। ये अल्लाह की सीमायें हैं, इनके समीप भी न जाओ। इसी प्रकार अल्लाह लोगों के लिए अपनी आयतों को उजागर करता है, ताकि वे (उनके उल्लंघन से) बचें।