Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत १७२

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 172

अल बकराह [२]: १७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا كُلُوْا مِنْ طَيِّبٰتِ مَا رَزَقْنٰكُمْ وَاشْكُرُوْا لِلّٰهِ اِنْ كُنْتُمْ اِيَّاهُ تَعْبُدُوْنَ (البقرة : ٢)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe[d]!
ईमान लाए हो
kulū
كُلُوا۟
Eat
खाओ तुम
min
مِن
from
पाकीज़ा चीज़ों में से
ṭayyibāti
طَيِّبَٰتِ
(the) good
पाकीज़ा चीज़ों में से
مَا
what
जो
razaqnākum
رَزَقْنَٰكُمْ
We have provided you
अता कीं हमने तुम्हें
wa-ush'kurū
وَٱشْكُرُوا۟
and be grateful
और शुक्र करो
lillahi
لِلَّهِ
to Allah
अल्लाह का
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you
हो तुम
iyyāhu
إِيَّاهُ
alone
सिर्फ़ उसी की
taʿbudūna
تَعْبُدُونَ
worship Him
तुम इबादत करते

Transliteration:

Yaaa ayyuhal lazeena aamanoo kuloo min taiyibaati maa razaqnaakum washkuroo lillaahi in kuntum iyyaahu ta'budoon (QS. al-Baq̈arah:172)

English Sahih International:

O you who have believed, eat from the good [i.e., lawful] things which We have provided for you and be grateful to Allah if it is [indeed] Him that you worship. (QS. Al-Baqarah, Ayah १७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! जो अच्छी-सुथरी चीज़ें हमने तुम्हें प्रदान की हैं उनमें से खाओ और अल्लाह के आगे कृतज्ञता दिखलाओ, यदि तुम उसी की बन्दगी करते हो (अल बकराह, आयत १७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों जो कुछ हम ने तुम्हें दिया है उस में से सुथरी चीज़ें (शौक़ से) खाओं और अगर ख़ुदा ही की इबादत करते हो तो उसी का शुक्र करो

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! उन स्वच्छ चीज़ों में से खाओ, जो हमने तुम्हें दी हैं तथा अल्लाह की कृतज्ञता का वर्णन करो, यदि तुम केवल उसी की इबादत (वंदना) करते हो।