Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत १४५

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 145

अल बकराह [२]: १४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَىِٕنْ اَتَيْتَ الَّذِيْنَ اُوْتُوا الْكِتٰبَ بِكُلِّ اٰيَةٍ مَّا تَبِعُوْا قِبْلَتَكَ ۚ وَمَآ اَنْتَ بِتَابِعٍ قِبْلَتَهُمْ ۚ وَمَا بَعْضُهُمْ بِتَابِعٍ قِبْلَةَ بَعْضٍۗ وَلَىِٕنِ اتَّبَعْتَ اَهْوَاۤءَهُمْ مِّنْۢ بَعْدِ مَاجَاۤءَكَ مِنَ الْعِلْمِ ۙ اِنَّكَ اِذًا لَّمِنَ الظّٰلِمِيْنَ ۘ (البقرة : ٢)

wala-in
وَلَئِنْ
And even if
और अलबत्ता अगर
atayta
أَتَيْتَ
you come
लाऐं आप (उनके पास)
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(to) those who
वो जो
ūtū
أُوتُوا۟
were given
दिए गए
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Book
किताब
bikulli
بِكُلِّ
with all
हर
āyatin
ءَايَةٍ
(the) signs
निशानी
مَّا
not
नहीं
tabiʿū
تَبِعُوا۟
they would follow
वो पैरवी करेंगे
qib'lataka
قِبْلَتَكَۚ
your direction of prayer
आपके क़िबले की
wamā
وَمَآ
and not
और नहीं
anta
أَنتَ
(will) you (be)
आप
bitābiʿin
بِتَابِعٍ
a follower
पैरवी करने वाले
qib'latahum
قِبْلَتَهُمْۚ
(of) their direction of prayer
उनके क़िबले की
wamā
وَمَا
And not
और ना
baʿḍuhum
بَعْضُهُم
some of them
बाज़ उनका
bitābiʿin
بِتَابِعٍ
(are) followers
पैरवी करने वाला है
qib'lata
قِبْلَةَ
(of the) direction of prayer
क़िबले की
baʿḍin
بَعْضٍۚ
(of each) other
बाज़ के
wala-ini
وَلَئِنِ
And if
और अलबत्ता अगर
ittabaʿta
ٱتَّبَعْتَ
you followed
पैरवी की आपने
ahwāahum
أَهْوَآءَهُم
their desires
उनकी ख़्वाहिशात की
min
مِّنۢ
from
बाद उसके
baʿdi
بَعْدِ
after
बाद उसके
مَا
[what]
जो
jāaka
جَآءَكَ
came to you
आ गया आपके पास
mina
مِنَ
of
इल्म में से
l-ʿil'mi
ٱلْعِلْمِۙ
the knowledge
इल्म में से
innaka
إِنَّكَ
indeed, you
बेशक आप
idhan
إِذًا
(would) then
तब
lamina
لَّمِنَ
(be) surely among
ज़रूर ज़ालिमों मे से होंगे
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
the wrongdoers
ज़रूर ज़ालिमों मे से होंगे

Transliteration:

Wa la'in ataital lazeena ootul kitaaba bikulli aayatim maa tabi'oo Qiblatak; wa maaa anta bitaabi'in Qiblatahum; wa maa ba'duhum bitaabi''in Qiblata ba'd; wa la'init taba'ta ahwaaa;ahum mim ba'di maa jaaa'aka minal 'ilmi innaka izal laminaz zaalimeen (QS. al-Baq̈arah:145)

English Sahih International:

And if you brought to those who were given the Scripture every sign, they would not follow your qiblah. Nor will you be a follower of their qiblah. Nor would they be followers of one another's qiblah. So if you were to follow their desires after what has come to you of knowledge, indeed, you would then be among the wrongdoers. (QS. Al-Baqarah, Ayah १४५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यदि तुम उन लोगों के पास, जिन्हें किताब दी गई थी, कोई भी निशानी ले आओ, फिर भी वे तुम्हारे क़िबले का अनुसरण नहीं करेंगे और तुम भी उसके क़िबले का अनुसरण करने वाले नहीं हो। और वे स्वयं परस्पर एक-दूसरे के क़िबले का अनुसरण करनेवाले नहीं हैं। और यदि तुमने उस ज्ञान के पश्चात, जो तुम्हारे पास आ चुका है, उनकी इच्छाओं का अनुसरण किया, तो निश्चय ही तुम्हारी गणना ज़ालिमों में होगी (अल बकराह, आयत १४५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अगर अहले किताब के सामने दुनिया की सारी दलीले पेश कर दोगे तो भी वह तुम्हारे क़िबले को न मानेंगें और न तुम ही उनके क़िबले को मानने वाले हो और ख़ुद अहले किताब भी एक दूसरे के क़िबले को नहीं मानते और जो इल्म क़ुरान तुम्हारे पास आ चुका है उसके बाद भी अगर तुम उनकी ख्वाहिश पर चले तो अलबत्ता तुम नाफ़रमान हो जाओगे

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि आप अह्ले किताब के पास प्रत्येक प्रकार की निशानी ला दें, तब भी वे आपके क़िबले का अनुसरण नहीं करेंगे और न आप उनके क़िबले का अनुसरण करेंगे और न उनमें से कोई दूसरे के क़िबले का अनुसरण करेगा और यदि ज्ञान आने के पश्चात् आपने उनकी आकांक्षाओं का अनुसरण किया, तो आप अत्याचारियों में से हो जायेंगे।