Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत ११२

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 112

अल बकराह [२]: ११२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

بَلٰى مَنْ اَسْلَمَ وَجْهَهٗ لِلّٰهِ وَهُوَ مُحْسِنٌ فَلَهٗٓ اَجْرُهٗ عِنْدَ رَبِّهٖۖ وَلَا خَوْفٌ عَلَيْهِمْ وَلَا هُمْ يَحْزَنُوْنَ ࣖ (البقرة : ٢)

balā
بَلَىٰ
Yes
हाँ (क्यों नहीं)
man
مَنْ
whoever
जिसने
aslama
أَسْلَمَ
submits
सुपुर्द कर दिया
wajhahu
وَجْهَهُۥ
his face
चेहरा अपना
lillahi
لِلَّهِ
to Allah
अल्लाह के लिए
wahuwa
وَهُوَ
and he
और वो
muḥ'sinun
مُحْسِنٌ
(is) a good-doer
मोहसिन हो
falahu
فَلَهُۥٓ
so for him
तो उसके लिए है
ajruhu
أَجْرُهُۥ
(is) his reward
अजर उसका
ʿinda
عِندَ
with
पास
rabbihi
رَبِّهِۦ
his Lord
उसके रब के
walā
وَلَا
And no
और ना
khawfun
خَوْفٌ
fear
कोई ख़ौफ़ होगा
ʿalayhim
عَلَيْهِمْ
(will be) on them
उन पर
walā
وَلَا
and not
और ना
hum
هُمْ
they
वो
yaḥzanūna
يَحْزَنُونَ
(will) grieve
वो ग़मगीन होंगे

Transliteration:

Balaa man aslama wajhahoo lillaahi wa huwa muhsinun falahooo ajruhoo 'inda rabbihee wa laa khawfun 'alaihim wa laa hum yahzanoon (QS. al-Baq̈arah:112)

English Sahih International:

Yes, [on the contrary], whoever submits his face [i.e., self] in IsLam to Allah while being a doer of good will have his reward with his Lord. And no fear will there be concerning them, nor will they grieve. (QS. Al-Baqarah, Ayah ११२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्यों नहीं, जिसने भी अपने-आपको अल्लाह के प्रति समर्पित कर दिया और उसका कर्म भी अच्छे से अच्छा हो तो उसका प्रतिदान उसके रब के पास है और ऐसे लोगो के लिए न तो कोई भय होगा और न वे शोकाकुल होंगे (अल बकराह, आयत ११२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

हाँ अलबत्ता जिस शख्स ने खुदा के आगे अपना सर झुका दिया और अच्छे काम भी करता है तो उसके लिए उसके परवरदिगार के यहाँ उसका बदला (मौजूद) है और (आख़ेरत में) ऐसे लोगों पर न किसी तरह का ख़ौफ़ होगा और न ऐसे लोग ग़मग़ीन होगे

Azizul-Haqq Al-Umary

क्यों नहीं?[1] जो भी स्वयं को अल्लाह की आज्ञा पालन के लिए समर्पित कर देगा तथा सदाचारी होगा, तो उसके पालनहार के पास उसका प्रतिफल है और उनपर कोई भय नहीं होगा और न वे उदासीन होंगे।