Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल बकराह आयत १०८

Qur'an Surah Al-Baqarah Verse 108

अल बकराह [२]: १०८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمْ تُرِيْدُوْنَ اَنْ تَسْـَٔلُوْا رَسُوْلَكُمْ كَمَا سُىِٕلَ مُوْسٰى مِنْ قَبْلُ ۗوَمَنْ يَّتَبَدَّلِ الْكُفْرَ بِالْاِيْمَانِ فَقَدْ ضَلَّ سَوَاۤءَ السَّبِيْلِ (البقرة : ٢)

am
أَمْ
Or
क्या
turīdūna
تُرِيدُونَ
(do) you wish
तुम चाहते हो
an
أَن
that
कि
tasalū
تَسْـَٔلُوا۟
you ask
तुम सवाल करो
rasūlakum
رَسُولَكُمْ
your Messenger
अपने रसूल से
kamā
كَمَا
as
जैसा कि
su-ila
سُئِلَ
was asked
सवाल किए गए
mūsā
مُوسَىٰ
Musa
मूसा
min
مِن
from
इससे क़ब्ल
qablu
قَبْلُۗ
before?
इससे क़ब्ल
waman
وَمَن
And whoever
और जो कोई
yatabaddali
يَتَبَدَّلِ
exchanges
बदले में लेगा
l-kuf'ra
ٱلْكُفْرَ
[the] disbelief
कुफ़्र को
bil-īmāni
بِٱلْإِيمَٰنِ
with [the] faith
ईमान के
faqad
فَقَدْ
so certainly
तो तहक़ीक़
ḍalla
ضَلَّ
he went astray (from)
वो भटक गया
sawāa
سَوَآءَ
(the) evenness
सीधे
l-sabīli
ٱلسَّبِيلِ
(of) the way
रास्ते से

Transliteration:

Am tureedoona an tas'aloo Rasoolakum kamaa su'ila Moosa min qabl; wa mai yatabaddalil kufra bil eemaani faqad dalla sawaaa'as sabeel (QS. al-Baq̈arah:108)

English Sahih International:

Or do you intend to ask your Messenger as Moses was asked before? And whoever exchanges faith for disbelief has certainly strayed from the soundness of the way. (QS. Al-Baqarah, Ayah १०८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

(ऐ ईमानवालों! तुम अपने रसूल के आदर का ध्यान रखो) या तुम चाहते हो कि अपने रसूल से उसी प्रकार से प्रश्न और बात करो, जिस प्रकार इससे पहले मूसा से बात की गई है? हालाँकि जिस व्यक्ति न ईमान के बदले इनकार की नीति अपनाई, तो वह सीधे रास्ते से भटक गया (अल बकराह, आयत १०८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(मुसलमानों) क्या तुम चाहते हो कि तुम भी अपने रसूल से वैसै ही (बेढ़ंगे) सवालात करो जिस तरह साबिक़ (पहले) ज़माने में मूसा से (बेतुके) सवालात किए गए थे और जिस शख्स ने ईमान के बदले कुफ्र एख़तेयार किया वह तो यक़ीनी सीधे रास्ते से भटक गया

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुम चाहते हो कि अपने रसुल से उसी प्रकार प्रश्न करो, जैसे मूसा से प्रश्न किये जाते रहे? और जो व्यक्ति ईमान की नीति को कुफ़्र से बदल लेगा, तो वह सीधी डगर से विचलित हो गया।