पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ८८
Qur'an Surah Maryam Verse 88
मरियम [१९]: ८८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَقَالُوا اتَّخَذَ الرَّحْمٰنُ وَلَدًا ۗ (مريم : ١٩)
- waqālū
- وَقَالُوا۟
- And they say
- और उन्होंने कहा
- ittakhadha
- ٱتَّخَذَ
- "Has taken
- बना ली है
- l-raḥmānu
- ٱلرَّحْمَٰنُ
- the Most Gracious
- रहमान ने
- waladan
- وَلَدًا
- a son"
- कोई औलाद
Transliteration:
Wa qaalut takhazar Rahmaanu waladaa(QS. Maryam:88)
English Sahih International:
And they say, "The Most Merciful has taken [for Himself] a son." (QS. Maryam, Ayah ८८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
वे कहते है, 'रहमान ने किसी को अपना बेटा बनाया है।' (मरियम, आयत ८८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और (यहूदी) लोग कहते हैं कि खुदा ने (अज़ीज़ को) बेटा बना लिया है
Azizul-Haqq Al-Umary
तथा उन्होंने कहा कि बना लिया है अत्यंत कृपाशील ने अपने लिए एक पुत्र[1]।