Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ८०

Qur'an Surah Maryam Verse 80

मरियम [१९]: ८० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّنَرِثُهٗ مَا يَقُوْلُ وَيَأْتِيْنَا فَرْدًا (مريم : ١٩)

wanarithuhu
وَنَرِثُهُۥ
And We will inherit (from) him
और हम वारिस होंगे उसके
مَا
what
जो
yaqūlu
يَقُولُ
he says
वो कहता है
wayatīnā
وَيَأْتِينَا
and he will come to Us
और वो आएगा हमारे पास
fardan
فَرْدًا
alone
अकेला

Transliteration:

Wa narisuhoo maa yaqoolu wa yaateenaa fardaa (QS. Maryam:80)

English Sahih International:

And We will inherit him [in] what he mentions, and he will come to Us alone. (QS. Maryam, Ayah ८०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

औऱ जो कुछ वह बताता है उसके वारिस हम होंगे और वह अकेला ही हमारे पास आएगा (मरियम, आयत ८०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वो माल व औलाद की निस्बत बक रहा है हम ही उसके मालिक हो बैठेंगे और ये हमारे पास तनहा आयेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और हम ले लेंगे जिसकी वह बात कर रहा है और वह हमारे पास अकेला[1] आयेगा।