Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ७३

Qur'an Surah Maryam Verse 73

मरियम [१९]: ७३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا تُتْلٰى عَلَيْهِمْ اٰيٰتُنَا بَيِّنٰتٍ قَالَ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا لِلَّذِيْنَ اٰمَنُوْٓاۙ اَيُّ الْفَرِيْقَيْنِ خَيْرٌ مَّقَامًا وَّاَحْسَنُ نَدِيًّا (مريم : ١٩)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
tut'lā
تُتْلَىٰ
are recited
पढ़ी जाती हैं
ʿalayhim
عَلَيْهِمْ
to them
उन पर
āyātunā
ءَايَٰتُنَا
Our Verses
आयात हमारी
bayyinātin
بَيِّنَٰتٍ
clear
वाज़ेह
qāla
قَالَ
say
कहते हैं
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
कुफ़्र किया
lilladhīna
لِلَّذِينَ
to those who
उनसे जो
āmanū
ءَامَنُوٓا۟
believed
ईमान लाए
ayyu
أَىُّ
"Which
कौन सा
l-farīqayni
ٱلْفَرِيقَيْنِ
(of) the two groups
दोनों फ़रीक़ों में से
khayrun
خَيْرٌ
(is) better
बेहतर है
maqāman
مَّقَامًا
(in) position
मक़ाम में
wa-aḥsanu
وَأَحْسَنُ
and best
और ख़ूबतर
nadiyyan
نَدِيًّا
(in) assembly?"
मजलिस में

Transliteration:

Wa izaa tutlaa 'alaihim Aayaatunaa baiyinaatin qaalal lazeena kafaroo lillazeena aamanooo aiyul fareeqaini khairum maqaamanw wa ahsanu nadiyyaa (QS. Maryam:73)

English Sahih International:

And when Our verses are recited to them as clear evidences, those who disbelieve say to those who believe, "Which of [our] two parties is best in position and best in association?" (QS. Maryam, Ayah ७३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जब उन्हें हमारी खुली हुई आयतें सुनाई जाती है तो जिन लोगों ने कुफ़्र किया, वे ईमान लानेवालों से कहते हैं, 'दोनों गिरोहों में स्थान की स्पष्ट से कौन उत्तम है और कौन मजलिस की दृष्टि से अधिक अच्छा है?' (मरियम, आयत ७३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब हमारी वाज़ेए रौशन आयतें उनके सामने पढ़ी जाती हैं तो जिन लोगों ने कुफ़्र किया ईमानवालों से पूछते हैं भला ये तो बताओ कि हम तुम दोनों फरीक़ो में से मरतबे में कौन ज्यादा बेहतर है और किसकी महफिल ज्यादा अच्छी है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जब उनके समक्ष हमारी खुली आयतें पढ़ी जाती हैं, तो काफ़िर ईमान वालों से कहते हैं कि (बताओ) दोनों सम्प्रदायों में किसकी दशा अच्छी है और किसकी मज्लिस (सभा) अधिक भव्य है?