Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ६९

Qur'an Surah Maryam Verse 69

मरियम [१९]: ६९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ لَنَنْزِعَنَّ مِنْ كُلِّ شِيْعَةٍ اَيُّهُمْ اَشَدُّ عَلَى الرَّحْمٰنِ عِتِيًّا ۚ (مريم : ١٩)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
lananziʿanna
لَنَنزِعَنَّ
surely We will drag out
अलबत्ता हम ज़रूर खींच लेंगे
min
مِن
from
हर गिरोह में से
kulli
كُلِّ
every
हर गिरोह में से
shīʿatin
شِيعَةٍ
sect
हर गिरोह में से
ayyuhum
أَيُّهُمْ
those of them
जो भी उनमें से
ashaddu
أَشَدُّ
(who were) worst
ज़्यादा सख़्त था
ʿalā
عَلَى
against
रहमान के (मुक़ाबले) पर
l-raḥmāni
ٱلرَّحْمَٰنِ
the Most Gracious
रहमान के (मुक़ाबले) पर
ʿitiyyan
عِتِيًّا
(in) rebellion
सरकशी में

Transliteration:

Summa lananzi 'anna min kulli shee'atin aiyuhum ashaddu 'alar Rahmaani 'itiyyaa (QS. Maryam:69)

English Sahih International:

Then We will surely extract from every sect those of them who were worst against the Most Merciful in insolence. (QS. Maryam, Ayah ६९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर प्रत्येक गिरोह में से हम अवश्य ही उसे छाँटकर अलग करेंगे जो उनमें से रहमान (कृपाशील प्रभु) के मुक़ाबले में सबसे बढ़कर सरकश रहा होगा (मरियम, आयत ६९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर हर गिरोह में से ऐसे लोगों को अलग निकाल लेंगे (जो दुनिया में) खुदा से औरों की निस्बत अकड़े-अकड़े फिरते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हम अलग कर लेंगे, प्रत्येक समुदाय से, उनमें से उसे, जो अत्यंत कृपाशील का अधिक अवज्ञाकारी था।