Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ५२

Qur'an Surah Maryam Verse 52

मरियम [१९]: ५२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَنَادَيْنٰهُ مِنْ جَانِبِ الطُّوْرِ الْاَيْمَنِ وَقَرَّبْنٰهُ نَجِيًّا (مريم : ١٩)

wanādaynāhu
وَنَٰدَيْنَٰهُ
And We called him
और पुकारा हमने उसे
min
مِن
from
जानिब से
jānibi
جَانِبِ
(the) side
जानिब से
l-ṭūri
ٱلطُّورِ
(of) the Mount
तूर की
l-aymani
ٱلْأَيْمَنِ
the right
दाऐं
waqarrabnāhu
وَقَرَّبْنَٰهُ
and brought him near
और क़रीब कर लिया हमने उसे
najiyyan
نَجِيًّا
(for) conversation
सरगोशी के लिए

Transliteration:

Wa naadainaahu min jaanibit Tooril aimani wa qarrabnaahu najiyyaa (QS. Maryam:52)

English Sahih International:

And We called him from the side of the mount at [his] right and brought him near, confiding [to him]. (QS. Maryam, Ayah ५२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने उसे 'तूर' के मुबारक छोर से पुकारा और रहस्य की बातें करने के लिए हमने उसे समीप किया (मरियम, आयत ५२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने उनको (कोहे तूर) की दाहिनी तरफ़ से आवाज़ दी और हमने उन्हें राज़ व नियाज़ की बातें करने के लिए अपने क़रीब बुलाया

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने उसे पुकारा तूर पर्वत के दायें किनारे से तथा उसे समीप कर लिया रहस्य की बात करते हूए।