Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ४०

Qur'an Surah Maryam Verse 40

मरियम [१९]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّا نَحْنُ نَرِثُ الْاَرْضَ وَمَنْ عَلَيْهَا وَاِلَيْنَا يُرْجَعُوْنَ ࣖ (مريم : ١٩)

innā
إِنَّا
Indeed We
बेशक हम
naḥnu
نَحْنُ
[We]
हम ही
narithu
نَرِثُ
[We] will inherit
हम वारिस होंगे
l-arḍa
ٱلْأَرْضَ
the earth
ज़मीन के
waman
وَمَنْ
and whoever
और जो
ʿalayhā
عَلَيْهَا
(is) on it
उस पर है
wa-ilaynā
وَإِلَيْنَا
and to Us
और तरफ़ हमारे ही
yur'jaʿūna
يُرْجَعُونَ
they will be returned
वो लौटाए जाऐंगे

Transliteration:

Innaa NNahnu narisul arda wa man 'alaihaa wa ilainaa yurja'oon (QS. Maryam:40)

English Sahih International:

Indeed, it is We who will inherit the earth and whoever is on it, and to Us they will be returned. (QS. Maryam, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

धरती और जो भी उसके ऊपर है उसके वारिस हम ही रह जाएँगे और हमारी ही ओर उन्हें लौटना होगा (मरियम, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ईमान नहीं लाते इसमें शक नहीं कि (एक दिन) ज़मीन के और जो कुछ उस पर है (उसके) हम ही वारिस होंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय हम ही उत्तराधिकारी होंगे धरती के तथा जो उसके ऊपर है और हमारी ही ओर सब प्रत्यागत किये जायेंगे।