Skip to content

पवित्र कुरान सूरा मरियम आयत ३०

Qur'an Surah Maryam Verse 30

मरियम [१९]: ३० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ اِنِّيْ عَبْدُ اللّٰهِ ۗاٰتٰنِيَ الْكِتٰبَ وَجَعَلَنِيْ نَبِيًّا ۙ (مريم : ١٩)

qāla
قَالَ
He said
वो बोला
innī
إِنِّى
"Indeed I am
बेशक मैं
ʿabdu
عَبْدُ
a slave
बंदा हूँ
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह का
ātāniya
ءَاتَىٰنِىَ
He gave me
उसने दी मुझे
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Scripture
किताब
wajaʿalanī
وَجَعَلَنِى
and made me
और उसने बनाया मुझे
nabiyyan
نَبِيًّا
a Prophet
नबी

Transliteration:

Qaala innee 'abdullaahi aataaniyal Kitaaba wa ja'alanee Nabiyyaa (QS. Maryam:30)

English Sahih International:

[Jesus] said, "Indeed, I am the servant of Allah. He has given me the Scripture and made me a prophet. (QS. Maryam, Ayah ३०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'मैं अल्लाह का बन्दा हूँ। उसने मुझे किताब दी और मुझे नबी बनाया (मरियम, आयत ३०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(इस पर वह बच्चा कुदरते खुदा से) बोल उठा कि मैं बेशक खुदा का बन्दा हूँ मुझ को उसी ने किताब (इन्जील) अता फरमाई है और मुझ को नबी बनाया

Azizul-Haqq Al-Umary

वह (शिशु) बोल पड़ाः मैं अल्लाह का भक्त हूँ। उसने मुझे पुस्तक (इन्जील) प्रदान की है तथा मुझे नबी बनाया है[1]।