Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ६४

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 64

अल कहफ़ [१८]: ६४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ ذٰلِكَ مَا كُنَّا نَبْغِۖ فَارْتَدَّا عَلٰٓى اٰثَارِهِمَا قَصَصًاۙ (الكهف : ١٨)

qāla
قَالَ
He said
कहा
dhālika
ذَٰلِكَ
"That
यही है
مَا
(is) what
जो
kunnā
كُنَّا
we were
थे हम
nabghi
نَبْغِۚ
seeking"
हम चाहते
fa-ir'taddā
فَٱرْتَدَّا
So they returned
तो वो दोनों पलटे
ʿalā
عَلَىٰٓ
on
अपने निशानाते क़दम पर
āthārihimā
ءَاثَارِهِمَا
their footprints
अपने निशानाते क़दम पर
qaṣaṣan
قَصَصًا
retracing
इत्तिबा करते हुए

Transliteration:

Qaala zaalika maa kunnaa nabgh; fartaddaa 'alaa aasaari him maa qasasaa (QS. al-Kahf:64)

English Sahih International:

[Moses] said, "That is what we were seeking." So they returned, following their footprints. (QS. Al-Kahf, Ayah ६४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

(मूसा ने) कहा, 'यही तो है जिसे हम तलाश कर रहे थे।' फिर वे दोनों अपने पदचिन्हों को देखते हुए वापस हुए (अल कहफ़, आयत ६४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मूसा ने कहा वही तो वह (जगह) है जिसकी हम जुस्तजू (तलाश) में थे फिर दोनों अपने क़दम के निशानों पर देखते देखते उलटे पॉव फिरे

Azizul-Haqq Al-Umary

मूसा ने कहाः वही है, जो हम चाहते थे। फिर दोनों अपने पद्चिन्हों को देखते हुए वापिस हुए।