Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ५०

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 50

अल कहफ़ [१८]: ५० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذْ قُلْنَا لِلْمَلٰۤىِٕكَةِ اسْجُدُوْا لِاٰدَمَ فَسَجَدُوْٓا اِلَّآ اِبْلِيْسَۗ كَانَ مِنَ الْجِنِّ فَفَسَقَ عَنْ اَمْرِ رَبِّهٖۗ اَفَتَتَّخِذُوْنَهٗ وَذُرِّيَّتَهٗٓ اَوْلِيَاۤءَ مِنْ دُوْنِيْ وَهُمْ لَكُمْ عَدُوٌّۗ بِئْسَ لِلظّٰلِمِيْنَ بَدَلًا (الكهف : ١٨)

wa-idh
وَإِذْ
And when
और जब
qul'nā
قُلْنَا
We said
कहा हमने
lil'malāikati
لِلْمَلَٰٓئِكَةِ
to the Angels
फ़रिश्तों से
us'judū
ٱسْجُدُوا۟
"Prostrate
सजदा करो
liādama
لِءَادَمَ
to Adam"
आदम को
fasajadū
فَسَجَدُوٓا۟
so they prostrated
तो उन्होंने सजदा किया
illā
إِلَّآ
except
सिवाय
ib'līsa
إِبْلِيسَ
Iblis
इब्लीस के
kāna
كَانَ
(He) was
था वो
mina
مِنَ
of
जिन्नों में से
l-jini
ٱلْجِنِّ
the jinn
जिन्नों में से
fafasaqa
فَفَسَقَ
and he rebelled
तो उसने नाफ़रमानी की
ʿan
عَنْ
against
हुक्म की
amri
أَمْرِ
the Command
हुक्म की
rabbihi
رَبِّهِۦٓۗ
(of) his Lord
अपने रब के
afatattakhidhūnahu
أَفَتَتَّخِذُونَهُۥ
Will you then take him
क्या फिर तुम बनाते हो उसे
wadhurriyyatahu
وَذُرِّيَّتَهُۥٓ
and his offspring
और उसकी औलाद को
awliyāa
أَوْلِيَآءَ
(as) protectors
दोस्त
min
مِن
other than Me
मेरे सिवा
dūnī
دُونِى
other than Me
मेरे सिवा
wahum
وَهُمْ
while they
हालाँकि वो
lakum
لَكُمْ
(are) to you
तुम्हारे लिए
ʿaduwwun
عَدُوٌّۢۚ
enemies?
दुश्मन है
bi'sa
بِئْسَ
Wretched
कितना बुरा है
lilẓẓālimīna
لِلظَّٰلِمِينَ
for the wrongdoers
ज़ालिमों के लिए
badalan
بَدَلًا
(is) the exchange
बतौर बदल

Transliteration:

Wa iz qulnaa lilma laaa'ikatis judoo li Aadama fasajadooo illaaa Ibleesa kaana minal jinni fafasaqa 'an amri Rabbih; afatattakhizoonahoo wa zurriyatahooo awliyaaa'a min doonee wa hum lakum 'aduww; bi'sa lizzaalimeena badalaa (QS. al-Kahf:50)

English Sahih International:

And [mention] when We said to the angels, "Prostrate to Adam," and they prostrated, except for Iblees. He was of the jinn and departed from [i.e., disobeyed] the command of his Lord. Then will you take him and his descendants as allies other than Me while they are enemies to you? Wretched it is for the wrongdoers as an exchange. (QS. Al-Kahf, Ayah ५०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

याद करो जब हमने फ़रिश्तों से कहा, 'आदम को सजदा करो।' तो इबलीस के सिवा सबने सजदा किया। वह जिन्नों में से था। तो उसने अपने रब के आदेश का उल्लंघन किया। अब क्या तुम मुझसे इतर उसे और उसकी सन्तान को संरक्षक मित्र बनाते हो? हालाँकि वे तुम्हारे शत्रु है। क्या ही बुरा विकल्प है, जो ज़ालिमों के हाथ आया! (अल कहफ़, आयत ५०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (वह वक्त याद करो) जब हमने फ़रिश्तों को हुक्म दिया कि आदम को सजदा करो तो इबलीस के सिवा सबने सजदा किया (ये इबलीस) जिन्नात से था तो अपने परवरदिगार के हुक्म से निकल भागा तो (लोगों) क्या मुझे छोड़कर उसको और उसकी औलाद को अपना दोस्त बनाते हो हालॉकि वह तुम्हारा (क़दीमी) दुश्मन हैं ज़ालिमों (ने ख़ुदा के बदले शैतान को अपना दोस्त बनाया ये उन) का क्या बुरा ऐवज़ है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा (याद करो) जब आपके पालनहार ने फ़रिश्तों से कहाः आदम को सज्दा करो, तो सबने सज्दा किया, इब्लीस के सिवा। वह जिन्नों में से था, अतः उसने उल्लंघन किया अपने पालनहार की आज्ञा का, तो क्या तुम उसे और उसकी संतति को सहायक मित्र बनाते हो, मुझे छोड़कर जबकि वे तुम्हारे शत्रु हैं? अत्याचारियों के लिए बुरा बदला है।