Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ४८

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 48

अल कहफ़ [१८]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَعُرِضُوْا عَلٰى رَبِّكَ صَفًّاۗ لَقَدْ جِئْتُمُوْنَا كَمَا خَلَقْنٰكُمْ اَوَّلَ مَرَّةٍۢ ۖبَلْ زَعَمْتُمْ اَلَّنْ نَّجْعَلَ لَكُمْ مَّوْعِدًا (الكهف : ١٨)

waʿuriḍū
وَعُرِضُوا۟
And they will be presented
और वो पेश किए जाऐंगे
ʿalā
عَلَىٰ
before
आपके रब पर
rabbika
رَبِّكَ
your Lord
आपके रब पर
ṣaffan
صَفًّا
(in) rows
सफ़ दर सफ़
laqad
لَّقَدْ
"Certainly
अलबत्ता तहक़ीक़
ji'tumūnā
جِئْتُمُونَا
you have come to Us
आ गए तुम हमारे पास
kamā
كَمَا
as
जैसा कि
khalaqnākum
خَلَقْنَٰكُمْ
We created you
पैदा किया था हमने तुम्हें
awwala
أَوَّلَ
the first
पहली
marratin
مَرَّةٍۭۚ
time
बार/मर्तबा
bal
بَلْ
Nay
बल्कि
zaʿamtum
زَعَمْتُمْ
you claimed
गुमान किया तुमने
allan
أَلَّن
that not
कि हरगिज़ नहीं
najʿala
نَّجْعَلَ
We made
हम बनाऐंगे
lakum
لَكُم
for you
तुम्हारे लिए
mawʿidan
مَّوْعِدًا
an appointment"
कोई वादे का वक़्त/जगह

Transliteration:

Wa 'uridoo 'alaa Rabbika saffaa, laqad ji'tumoonaa kamaa khalaqnaakum awala marrah; bal za'amtum allannaj'ala lakum maw'idaa (QS. al-Kahf:48)

English Sahih International:

And they will be presented before your Lord in rows, [and He will say], "You have certainly come to Us just as We created you the first time. But you claimed that We would never make for you an appointment." (QS. Al-Kahf, Ayah ४८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे तुम्हारे रब के सामने पंक्तिबद्ध उपस्थित किए जाएँगे - 'तुम हमारे सामने आ पहुँचे, जैसा हमने तुम्हें पहली बार पैदा किया था। नहीं, बल्कि तुम्हारा तो यह दावा था कि हम तुम्हारे लिए वादा किया हुआ कोई समय लाएँगे ही नहीं।' (अल कहफ़, आयत ४८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

सबके सब तुम्हारे परवरदिगार के सामने कतार पे क़तार पेश किए जाएँगें और (उस वक्त हम याद दिलाएँगे कि जिस तरह हमने तुमको पहली बार पैदा किया था (उसी तरह) तुम लोगों को (आख़िर) हमारे पास आना पड़ा मगर तुम तो ये ख्याल करते थे कि हम तुम्हारे (दोबारा पैदा करने के) लिए कोई वक्त ही न ठहराएँगें

Azizul-Haqq Al-Umary

और सभी आपके पालनहार के समक्ष पंक्तियों में प्रस्तुत किये जायेंगे, तुम हमारे पास आ गये, जैसे हमने तुम्हारी उत्पत्ति प्रथम बार की थी, बल्कि तुमने समझा था कि हम तुम्हारे लिए कोई वचन का समय निर्धारित ही नहीं करेंगे।