Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ४५

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 45

अल कहफ़ [१८]: ४५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاضْرِبْ لَهُمْ مَّثَلَ الْحَيٰوةِ الدُّنْيَا كَمَاۤءٍ اَنْزَلْنٰهُ مِنَ السَّمَاۤءِ فَاخْتَلَطَ بِهٖ نَبَاتُ الْاَرْضِ فَاَصْبَحَ هَشِيْمًا تَذْرُوْهُ الرِّيٰحُ ۗوَكَانَ اللّٰهُ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ مُّقْتَدِرًا (الكهف : ١٨)

wa-iḍ'rib
وَٱضْرِبْ
And present
और बयान कीजिए
lahum
لَهُم
to them
उनके लिए
mathala
مَّثَلَ
the example
मिसाल
l-ḥayati
ٱلْحَيَوٰةِ
(of) the life
दुनिया की ज़िन्दगी की
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
(of) the world
दुनिया की ज़िन्दगी की
kamāin
كَمَآءٍ
like water
जैसे पानी
anzalnāhu
أَنزَلْنَٰهُ
which We send down
उतारा हमने उसे
mina
مِنَ
from
आसमान से
l-samāi
ٱلسَّمَآءِ
the sky
आसमान से
fa-ikh'talaṭa
فَٱخْتَلَطَ
then mingles
तो मिल जुल गईं
bihi
بِهِۦ
with it
साथ उसके
nabātu
نَبَاتُ
(the) vegetation
नबातात
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
(of) the earth
ज़मीन की
fa-aṣbaḥa
فَأَصْبَحَ
then becomes
तो वो हो गईं
hashīman
هَشِيمًا
dry stalks
चूरा-चूरा
tadhrūhu
تَذْرُوهُ
it (is) scattered
बिखेरती हैं उसे
l-riyāḥu
ٱلرِّيَٰحُۗ
(by) the winds
हवाऐं
wakāna
وَكَانَ
And Allah
और है
l-lahu
ٱللَّهُ
And Allah
अल्लाह
ʿalā
عَلَىٰ
over
ऊपर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़ के
muq'tadiran
مُّقْتَدِرًا
(is) All Able
क़ुदरत रखने वाला है

Transliteration:

Wadrib lahum masalal hayaatid dunyaa kamaaa'in anzalnaahu minas samaaa'i fakhtalata bihee nabaatul ardi fa asbaha hasheeman tazroo hur riyaah; wa kaanal laahu 'alaa kulli shai'im muqtadiraa (QS. al-Kahf:45)

English Sahih International:

And present to them the example of the life of this world, [its being] like rain which We send down from the sky, and the vegetation of the earth mingles with it and [then] it becomes dry remnants, scattered by the winds. And Allah is ever, over all things, Perfect in Ability. (QS. Al-Kahf, Ayah ४५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उनके समक्ष सांसारिक जीवन की उपमा प्रस्तुत करो, यह ऐसी है जैसे पानी हो, जिसे हमने आकाश से उतारा तो उससे धरती की पौध घनी होकर परस्पर गुँथ गई। फिर वह चूरा-चूरा होकर रह गई, जिसे हवाएँ उड़ाए लिए फिरती है। अल्लाह को तो हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है (अल कहफ़, आयत ४५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) इनसे दुनिया की ज़िन्दगी की मसल भी बयान कर दो कि उसके हालत पानी की सी है जिसे हमने आसमान से बरसाया तो ज़मीन की उगाने की ताक़त उसमें मिल गई और (खूब फली फूली) फिर आख़िर रेज़ा रेज़ा (भूसा) हो गई कि उसको हवाएँ उड़ाए फिरती है और ख़ुदा हर चीज़ पर क़ादिर है

Azizul-Haqq Al-Umary

और (हे नबी!) आप उन्हें सांसारिक जीवन का उदाहरण दें, उस जल से, जिसे हमने आकाश से बरसाया। फिर उसके कारण मिल गई धरती की उपज, फिर चूर हो गई, जिसे वायु उड़ाये फिरती[1] है और अल्लाह प्रत्येक चीज़ पर सामर्थ्य रखने वाला है।