Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ४२

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 42

अल कहफ़ [१८]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاُحِيْطَ بِثَمَرِهٖ فَاَصْبَحَ يُقَلِّبُ كَفَّيْهِ عَلٰى مَآ اَنْفَقَ فِيْهَا وَهِيَ خَاوِيَةٌ عَلٰى عُرُوْشِهَا وَيَقُوْلُ يٰلَيْتَنِيْ لَمْ اُشْرِكْ بِرَبِّيْٓ اَحَدًا (الكهف : ١٨)

wa-uḥīṭa
وَأُحِيطَ
And were surrounded
और घेर लिया गया
bithamarihi
بِثَمَرِهِۦ
his fruits
फल उसका
fa-aṣbaḥa
فَأَصْبَحَ
so he began
तो उसने सुबह की
yuqallibu
يُقَلِّبُ
twisting
वो मलता था
kaffayhi
كَفَّيْهِ
his hands
अपनी दोनों हथेलियाँ
ʿalā
عَلَىٰ
over
उस पर
مَآ
what
जो
anfaqa
أَنفَقَ
he (had) spent
उसने ख़र्च किया था
fīhā
فِيهَا
on it
उसमें
wahiya
وَهِىَ
while it (had)
और वो (बाग़)
khāwiyatun
خَاوِيَةٌ
collapsed
गिरा पड़ा था
ʿalā
عَلَىٰ
on
अपनी छतों पर
ʿurūshihā
عُرُوشِهَا
its trellises
अपनी छतों पर
wayaqūlu
وَيَقُولُ
and he said
और वो कह रहा था
yālaytanī
يَٰلَيْتَنِى
"Oh! I wish
ऐ काश कि मैं
lam
لَمْ
I had not associated
ना
ush'rik
أُشْرِكْ
I had not associated
मैं शरीक करता
birabbī
بِرَبِّىٓ
with my Lord
साथ अपने रब के
aḥadan
أَحَدًا
anyone"
किसी एक को

Transliteration:

Wa uheeta bisamarihee faasbaha yuqallibu kaffaihi 'alaa maaa anfaqa feehaa wa hiya khaawiyatun 'alaa 'urooshihaa wa yaqoolu yaalaitanee lam ushrik bi Rabbeee ahadaa (QS. al-Kahf:42)

English Sahih International:

And his fruits were encompassed [by ruin], so he began to turn his hands about [in dismay] over what he had spent on it, while it had collapsed upon its trellises, and said, "Oh, I wish I had not associated with my Lord anyone." (QS. Al-Kahf, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हुआ भी यही कि उसका सारा फल घिराव में आ गया। उसने उसमें जो कुछ लागत लगाई थी, उसपर वह अपनी हथेलियों को नचाता रह गया. और स्थिति यह थी कि बाग़ अपनी टट्टियों पर हा पड़ा था और वह कह रहा था, 'क्या ही अच्छा होता कि मैंने अपने रब के साथ किसी को साझीदार न बनाया होता!' (अल कहफ़, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(चुनान्चे अज़ाब नाज़िल हुआ) और उसके (बाग़ के) फल (आफत में) घेर लिए गए तो उस माल पर जो बाग़ की तैयारी में सर्फ (ख़र्च) किया था (अफसोस से) हाथ मलने लगा और बाग़ की ये हालत थी कि अपनी टहनियों पर औंधा गिरा हुआ पड़ा था तो कहने लगा काश मै अपने परवरदिगार का किसी को शरीक न बनाता

Azizul-Haqq Al-Umary

(अन्ततः) उसके फलों को घेर[1] लिया गया, फिर वह अपने दोनों हाथ मलता रह गया उसपर, जो उसमें खर्च किया था और वह अपने छप्परों सहित गिरा हुआ था और कहने लगाः क्या ही अच्छा होता कि मैं किसी को अपने पालनहार का साझी न बनाता।