Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत ३४

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 34

अल कहफ़ [१८]: ३४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَّكَانَ لَهٗ ثَمَرٌۚ فَقَالَ لِصَاحِبِهٖ وَهُوَ يُحَاوِرُهٗٓ اَنَا۠ اَكْثَرُ مِنْكَ مَالًا وَّاَعَزُّ نَفَرًا (الكهف : ١٨)

wakāna
وَكَانَ
And was
और हुआ
lahu
لَهُۥ
for him
उसके लिए
thamarun
ثَمَرٌ
fruit
फल
faqāla
فَقَالَ
so he said
तो उसने कहा
liṣāḥibihi
لِصَٰحِبِهِۦ
to his companion
अपने साथी से
wahuwa
وَهُوَ
while he
जब कि वो
yuḥāwiruhu
يُحَاوِرُهُۥٓ
(was) talking with him
वो उससे बात चीत कर रहा था
anā
أَنَا۠
"I am
मैं
aktharu
أَكْثَرُ
greater
ज़्यादा हूँ
minka
مِنكَ
than you
तुझसे
mālan
مَالًا
(in) wealth
माल में
wa-aʿazzu
وَأَعَزُّ
and stronger
और ज़्यादा इज़्ज़त वाला हूँ
nafaran
نَفَرًا
(in) men"
जत्थे में

Transliteration:

Wa kaana lahoo samarun faqaala lisaahibihee wa huwa yuhaawiruhoo ana aksaru minka maalanw wa a'azzu nafaraa (QS. al-Kahf:34)

English Sahih International:

And he had fruit, so he said to his companion while he was conversing with him, "I am greater than you in wealth and mightier in [numbers of] men." (QS. Al-Kahf, Ayah ३४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसे ख़ूब फल और पैदावार प्राप्त हुई। इसपर वह अपने साथी से, जबकि वह उससे बातचीत कर रहा था, कहने लगा, 'मैं तुझसे माल और दौलत में बढ़कर हूँ और मुझे जनशक्ति भी अधिक प्राप्त है।' (अल कहफ़, आयत ३४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उसे फल मिला तो अपने साथी से जो उससे बातें कर रहा था बोल उठा कि मै तो तुझसे माल में (भी) ज्यादा हूँ और जत्थे में भी बढ़ कर हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

और उसे लाभ प्राप्त हुआ, तो एक दिन उसने अपने साथी से कहा जबकि वह उससे बात कर रहा थाः मैं तुझसे अधिक धनी हूँ तथा स्वजनों में भी अधिक[1] हूँ।