Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल कहफ़ आयत २६

Qur'an Surah Al-Kahf Verse 26

अल कहफ़ [१८]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلِ اللّٰهُ اَعْلَمُ بِمَا لَبِثُوْا ۚ لَهٗ غَيْبُ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۗ اَبْصِرْ بِهٖ وَاَسْمِعْۗ مَا لَهُمْ مِّنْ دُوْنِهٖ مِنْ وَّلِيٍّۗ وَلَا يُشْرِكُ فِيْ حُكْمِهٖٓ اَحَدًا (الكهف : ١٨)

quli
قُلِ
Say
कह दीजिए
l-lahu
ٱللَّهُ
"Allah
अल्लाह
aʿlamu
أَعْلَمُ
knows best
ज़्यादा जानता है
bimā
بِمَا
about what (period)
उसे जो
labithū
لَبِثُوا۟ۖ
they remained
वो ठहरे
lahu
لَهُۥ
For Him
उसी के लिए है
ghaybu
غَيْبُ
(is the) unseen
ग़ैब
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۖ
and the earth
और ज़मीन का
abṣir
أَبْصِرْ
How clearly He sees!
क्या ख़ूब देखने वाला है वो
bihi
بِهِۦ
[of it]
क्या ख़ूब देखने वाला है वो
wa-asmiʿ
وَأَسْمِعْۚ
And how clearly He hears!
और क्या ख़ूब सुनने वाला है
مَا
Not
नहीं
lahum
لَهُم
for them
उनके लिए
min
مِّن
besides Him
उसके सिवा
dūnihi
دُونِهِۦ
besides Him
उसके सिवा
min
مِن
any
कोई दोस्त
waliyyin
وَلِىٍّ
protector
कोई दोस्त
walā
وَلَا
and not
और नहीं
yush'riku
يُشْرِكُ
He shares
वो शरीक करता
فِى
[in]
अपने हुक्म में
ḥuk'mihi
حُكْمِهِۦٓ
His Commands
अपने हुक्म में
aḥadan
أَحَدًا
(with) anyone"
किसी एक को

Transliteration:

Qulil laahu a'lamu bimaa labisoo lahoo ghaibus samaawaati wal ardi absir bihee wa asmi'; maa lahum min doonihee minw waliyyinw wa laa yushriku fee hukmihee ahadaa (QS. al-Kahf:26)

English Sahih International:

Say, "Allah is most knowing of how long they remained. He has [knowledge of] the unseen [aspects] of the heavens and the earth. How Seeing is He and how Hearing! They have not besides Him any protector, and He shares not His legislation with anyone." (QS. Al-Kahf, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कह दो, 'अल्लाह भली-भाँति जानता है जितना वे ठहरे।' आकाशों और धरती की छिपी बात का सम्बन्ध उसी से है। वह क्या ही देखनेवाला और सुननेवाला है! उससे इतर न तो उनका कोई संरक्षक है और न वह अपने प्रभुत्व और सत्ता में किसी को साझीदार बनाता है (अल कहफ़, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) अगर वह लोग इस पर भी न मानें तो तुम कह दो कि ख़ुदा उनके ठहरने की मुद्दत से बखूबी वाक़िफ है सारे आसमान और ज़मीन का ग़ैब उसी के वास्ते ख़ास है (अल्लाह हो अकबर) वो कैसा देखने वाला क्या ही सुनने वाला है उसके सिवा उन लोगों का कोई सरपरस्त नहीं और वह अपने हुक्म में किसी को अपना दख़ील (शरीक) नहीं बनाता

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि अल्लाह उनके रहने की अवधि से सर्वाधिक अवगत है। आकाशों तथा धरती का परोक्ष वही जानता है। क्या ही ख़ूब है वह देखने वाला और सुनने वाला। नहीं है उनका उसके सिवा कोई सहायक और न वह अपने शासन में किसी को साझी बनाता है।