Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल इस्रा आयत ४३

Qur'an Surah Al-Isra Verse 43

अल इस्रा [१७]: ४३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

سُبْحٰنَهٗ وَتَعٰلٰى عَمَّا يَقُوْلُوْنَ عُلُوًّا كَبِيْرًا (الإسراء : ١٧)

sub'ḥānahu
سُبْحَٰنَهُۥ
Glorified is He
पाक है वो
wataʿālā
وَتَعَٰلَىٰ
and Exalted is He
और वो बुलन्दतर है
ʿammā
عَمَّا
above what
उससे जो
yaqūlūna
يَقُولُونَ
they say
वो कहते हैं
ʿuluwwan
عُلُوًّا
(by) height
बहुत बुलन्द
kabīran
كَبِيرًا
great
बहुत बड़ा

Transliteration:

Subhaanahoo wa Ta'aalaa 'ammaa yaqooloona 'uluwwan kabeeraa (QS. al-ʾIsrāʾ:43)

English Sahih International:

Exalted is He and high above what they say by great sublimity. (QS. Al-Isra, Ayah ४३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

महिमावान है वह! और बहुत उच्च है उन बातों से जो वे कहते है! (अल इस्रा, आयत ४३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो बेहूदा बातें ये लोग (ख़ुदा की निस्बत) कहा करते हैं वह उनसे बहुत बढ़के पाक व पाकीज़ा और बरतर है

Azizul-Haqq Al-Umary

वह पवित्र और बहुत उच्च है, उन बातों से जिन्हें वे बनाते हैं।