Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल इस्रा आयत ४०

Qur'an Surah Al-Isra Verse 40

अल इस्रा [१७]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَفَاَصْفٰىكُمْ رَبُّكُمْ بِالْبَنِيْنَ وَاتَّخَذَ مِنَ الْمَلٰۤىِٕكَةِ اِنَاثًاۗ اِنَّكُمْ لَتَقُوْلُوْنَ قَوْلًا عَظِيْمًا ࣖ (الإسراء : ١٧)

afa-aṣfākum
أَفَأَصْفَىٰكُمْ
Then has your Lord chosen (for) you
क्या फिर चुन लिया तुम्हें
rabbukum
رَبُّكُم
Then has your Lord chosen (for) you
तुम्हारे रब ने
bil-banīna
بِٱلْبَنِينَ
sons
साथ बेटों के
wa-ittakhadha
وَٱتَّخَذَ
and He has taken
और उसने बना लिया
mina
مِنَ
from
फ़रिश्तों को
l-malāikati
ٱلْمَلَٰٓئِكَةِ
the Angels
फ़रिश्तों को
ināthan
إِنَٰثًاۚ
daughters?
बेटियाँ
innakum
إِنَّكُمْ
Indeed, you
बेशक तुम
lataqūlūna
لَتَقُولُونَ
surely say
अलबत्ता तुम कहते हो
qawlan
قَوْلًا
a word
बात
ʿaẓīman
عَظِيمًا
grave
बहुत बड़ी

Transliteration:

Afa asfaakum rabbukum bilbaneena wattakhaza minal malaaa'ikati inaasaa; innakum lataqooloona qawlan 'azeema (QS. al-ʾIsrāʾ:40)

English Sahih International:

Then, has your Lord chosen you for [having] sons and taken [i.e., adopted] from among the angels daughters? Indeed, you say a grave saying. (QS. Al-Isra, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या तुम्हारे रब ने तुम्हें तो बेटों के लिए ख़ास किया और स्वयं अपने लिए फ़रिश्तों को बेटियाँ बनाया? बहुत भारी बात है जो तुम कह रहे हो! (अल इस्रा, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ मुशरेकीन मक्का) क्या तुम्हारे परवरदिगार ने तुम्हें चुन चुन कर बेटे दिए हैं और खुद बेटियाँ ली हैं (यानि) फरिश्ते इसमें शक़ नहीं कि बड़ी (सख्त) बात कहते हो

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या तुम्हारे पालनहार ने तुम्हें पुत्र प्रदान करने के लिए विशेष कर लिया है और स्वयं फ़रिश्तों को पुत्रियाँ बना लिया है? वास्तव में, तुम बहुत बड़ी बात कह रहे हो[1]।