Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल इस्रा आयत १६

Qur'an Surah Al-Isra Verse 16

अल इस्रा [१७]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَآ اَرَدْنَآ اَنْ نُّهْلِكَ قَرْيَةً اَمَرْنَا مُتْرَفِيْهَا فَفَسَقُوْا فِيْهَا فَحَقَّ عَلَيْهَا الْقَوْلُ فَدَمَّرْنٰهَا تَدْمِيْرًا (الإسراء : ١٧)

wa-idhā
وَإِذَآ
And when
और जब
aradnā
أَرَدْنَآ
We intend
इरादा करते हैं हम
an
أَن
that
कि
nuh'lika
نُّهْلِكَ
We destroy
हम हलाक कर दें
qaryatan
قَرْيَةً
a town
किसी बस्ती को
amarnā
أَمَرْنَا
We order
हुक्म देते हैं हम
mut'rafīhā
مُتْرَفِيهَا
its wealthy people
उसके ख़ुशहाल लोगों को
fafasaqū
فَفَسَقُوا۟
but they defiantly disobey
तो वो नाफ़रमानी करते हैं
fīhā
فِيهَا
therein;
उसमें
faḥaqqa
فَحَقَّ
so (is) proved true
तो साबित हो जाती है
ʿalayhā
عَلَيْهَا
against it
उस पर
l-qawlu
ٱلْقَوْلُ
the word
बात
fadammarnāhā
فَدَمَّرْنَٰهَا
and We destroy it
तो तबाह कर देते हैं हम उसे
tadmīran
تَدْمِيرًا
(with) destruction
तबाह कर देना

Transliteration:

Wa izaaa aradnaaa an nuhlika qaryatan amarnaa mutrafeehaa fafasaqoo feehaa fahaqqa 'alaihal qawlu fadammarnaahaa tadmeeraa (QS. al-ʾIsrāʾ:16)

English Sahih International:

And when We intend to destroy a city, We command its affluent but they defiantly disobey therein; so the word [i.e., deserved decree] comes into effect upon it, and We destroy it with [complete] destruction. (QS. Al-Isra, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब हम किसी बस्ती को विनष्ट करने का इरादा कर लेते है तो उसके सुखभोगी लोगों को आदेश देते है तो (आदेश मानने के बजाए) वे वहाँ अवज्ञा करने लग जाते है, तब उनपर बात पूरी हो जाती है, फिर हम उन्हें बिलकुल उखाड़ फेकते है (अल इस्रा, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमको जब किसी बस्ती का वीरान करना मंज़ूर होता है तो हम वहाँ के खुशहालों को (इताअत का) हुक्म देते हैं तो वह लोग उसमें नाफरमानियाँ करने लगे तब वह बस्ती अज़ाब की मुस्तहक़ होगी उस वक्त हमने उसे अच्छी तरह तबाह व बरबाद कर दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब हम किसी बस्ती का विनाश करना चाहते हैं, तो उसके सम्पन्न लोगों को आदेश[1] देते हैं, फिर वे उसमें उपद्व करने लगते[2] हैं, तो उसपर यातना की बात सिध्द हो जाती है और हम उसका पूर्णता उनसूलन कर देते हैं।